scorecardresearch
 

लेनेवो अपने लैपटॉप में कभी ना हटने वाले क्रैपवेयर का कर रहा है इस्तेमाल

सिक्योरिटी रिसर्चरों और लेनेवो लैपटॉप यूजर्स के मुताबिक लेनोवो ने अपने कुछ लैपटॉप में ऐसे क्रैपवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर बेचा है जिसे विंडोज ओएस से रिमूव करना असंभव है. यह क्रैपवेयर विंडोज में छिप कर काम करता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सिक्योरिटी रिसर्चरों और लेनेवो लैपटॉप यूजर्स के मुताबिक लेनोवो ने अपने कुछ लैपटॉप में ऐसे क्रैपवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर बेचा है जिसे विंडोज ओएस से रिमूव करना असंभव है. यह क्रैपवेयर विंडोज में छिप कर काम करता है.

Advertisement

लेनेवो ने इस क्रैपवेयर की बदौलत अपने लैपटॉप में लेनोवो के कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए जिन्हें कभी रिमूव नहीं किया जा सकता.

विंडोज ओएस को पूरी तरह से फॉर्मेट करने के बाद भी वह क्रैपवेयर विंडोज में ही मौजूद रहता है जिसकी बदौलत कंप्यूटर फॉर्मेट करने के बाद भी लेनेवो के सॉफ्टवेयर खुद से इंस्टॉल कर देता है.
लेनोवो इस क्रैपवेयर को विंडोज के हिडेन एंटी थेफ्ट बायोस फीचर में रखता है ताकि यह रिमूव ना हो सके.

अगर इस क्रैपवेयर को मैनुअली डिलीट कर दिया जाए तो भी वो फिर से लेनोवो के कुछ सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना शुरू कर देता है.

कैसे करता है काम

'लेनेवो सर्विस इंजन' नाम का टूल आपके लेनेवो लैपटॉप में 'वन की ऑप्टिमाइजर' नाम का पीसी परफॉरमेंस इन्हैंसर टूल को डाउनलोड करता है जो आपके सिस्टम का ड्राइवर अपडेट करने से लेकर सिस्टम क्लीनिंग का काम करता है. यह सॉफ्टवेयर पीसी क्लीनर जैसा ही है. यह सॉफ्टवेयर लेनेवो के सर्वर पर आपके कंप्यूटर की तमाम जानकारी भेजता है. हालांकि कंपनी का दावा है कि यह जानकारी व्यक्तिगत पहचान योग्य नहीं होती.

Advertisement
Advertisement