एलजी ने अपना नया स्मार्ट फोन LG G2 लांच किया है. कंपनी ने 32 जीबी वाले हैंडसेट की कीमत 43,500 रुपये रखी है, वहीं 16 जीबी वाले LG G2 की कीमत 41,500 रुपये है.
इस फोन की कुछ विशेषताएं भी हैं. इस फोन को कान के नजदीक लाने पर इसकी रिंग टोन धीमी होते हुए कॉल खुद से रिसीव हो जाती है. वहीं LG G2 होम एंटरटेनमेंट डिवाइसेज के लिए रिमोट का काम भी कर सकता है.
इस फोन में पावर और वॉल्यूम बटन बैक साइड पर मेन कैमरा मॉड्यूल के नीचे दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि बड़े आकार के फोन्स में यूजर्स को साइड में लगे बटन्स इस्तेमाल करने में असुविधा होती है.
फीचर्स
-5.2 इंच फूल एचडी डिस्प्ले
-2.26GHz क्वैड-कोर क्वैलकम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर
-2 जीबी रैम
-16जीबी/32जीबी इनबिल्ट मेमोरी
-13 मेगापिक्सल्स बैक कैमरा
-2.1 मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरा
-एंड्रोएड 4.2.2 जेली बीन
-3000mAh बैटरी
-1080x1920 पिक्सल्स