एलजी ने Firefox ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलने वाला अपना पहला हैंडसेट LG Fireweb लॉन्च कर दिया है. एलजी ने इस हैंडसेट को ब्राजील की कंपनी टेलीफोनियो के साथ मिलकर उतारा है. हालांकि इस हैंडसेट को भारत में आने में अभी टाइम लगेगा.
भारत में इस फोन की कीमत तकरीबन 15 हजार रुपये रह सकती है. यह हैंडसेट HTML5 सपोर्ट करता है. इस हैंडसेट में मैप और कैलेंडर जैसे सभी बेसिक ऐप्पलिकेशन प्रीलोडेड हैं.
Firefox OS की खूबियां
Firefox OS वेब से जुड़ी ऐप्पलिकेशन बनाने वाली कंपनी मोजिला द्वारा तैयार किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है. Firefox ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करना अन्य फोन की तुलना में सरल होता है. साथ ही इसका यूजर इंटरफेस आईफोन और विंडोज फोन की तुलना में बेहतर होता है.
यूजर इंटरफेस बेहतर होने से आशय है कि इससे फोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का इस्तेमाल सरल हो जाता है. हालांकि Firefox OS का यूजर इंटरफेस एंड्रॉयड से बेहतर नहीं होता.
Firefox OS किसी भी ऐप्पलिकेशन के प्रयोग को बेहद ही सरल बना देता है. इसमें तकरीबन सभी ऐप्पलिकेशन के प्रयोग के तरीके एक ही होते हैं. इस फोन को अभी मैक्सिको, उरुग्वे और पेरू के बाजारों में उतारा गया है. इस फोन के साथ माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक स्लॉट भी दिया गया है.
क्या है LG Fireweb में खास...
डिस्प्ले: 4 इंच टीएफटी डिस्प्ले
रिजोल्यूशन: एचवीजीए 320x480
प्रोसेसर: 1GHz क्वालकॉम प्रोसेसर
मेमोरी: 4 जीबी
बैटरी: 1540mAh
कैमरा: 5 मेगापिक्सल्स रीयर कैमरा
इस फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, 3.5 एफएम ऑडियो जैक और 3G जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.