एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स त्योहारी सीजन में ऑफर्स कैम्पेन 'नए इंडिया की दिवाली' पेश किया है, जिसके तहत छूट के साथ ही कैशबैक और आकर्षक ईएमआई की पेशकश की गई है.
एलजी स्मार्ट टीवी की खरीदारी पर 100 फीसदी तक कैशबैक का ऑफर है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑफर्स कैम्पेन में चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्डस पर 17.5 प्रतिशत कैशबैक, उत्पादों पर विस्तारित वारंटी, फ्लैट पैनल टीवी की खरीदारी के लिए 1999 रुपये का भुगतान करने पर 1999 रुपये की आकर्षक ईएमआई की सुविधा दी जा रही है.
दिवाली में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी यूएचडी टीवी के चुनिंदा मॉडलों पर 29,990 रुपये का साउंड बार, चुनिंदा साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के साथ 45 लीटर बेडरूम रेफ्रिजरेटर और कई अन्य रोचक ऑफर दिया जा रहा है.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम कि वान ने कहा, 'हमने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए बेजोड़, खोजपरक पेशकश करने का प्रयत्न किया है और 'नये इंडिया की दिवाली' के तहत त्योहारी ऑफर्स इसी दिशा में एक कदम है. हमें उम्मीद है कि खरीदारी के इस महोत्सव से हमारे ग्राहकों को कम से कम दामों पर हमारे उत्पादों का अनुभव मिलेगा और वह टेक्नोलॉजी में नवीनतम खोज का अनुभव ले सकेंगे.'