scorecardresearch
 

LG का नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, आउटडोर इवेंट्स के लिए खास

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने लेटेस्ट X-Boom हैन्डी स्प्लैश आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर (RK3) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्पीकर में हैंडल और व्हील्स दिए गए हैं, जिससे आप इसे किसी भी आउटडोर इवेंट्स में बैग की तरह ले जा सकते हैं. भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
X-Boom आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर
X-Boom आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर

Advertisement

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने लेटेस्ट X-Boom हैन्डी स्प्लैश आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर (RK3) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्पीकर में हैंडल और व्हील्स दिए गए हैं, जिससे आप इसे किसी भी आउटडोर इवेंट्स में बैग की तरह ले जा सकते हैं. भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गई है.

इसमें 12V की बैटरी दी गई है, जिससे इसे कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल फुल चार्ज में 13 घंटे तक चलाया जा सकता है. इस स्पीकर को IPx4 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग के साथ पेश किया गया है. LG X-Boom हैन्डी स्प्लैश स्पीकर में दो डिवाइस तक के लिए मल्टी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. इससे यूजर्स किसी एक को भी डिस्कनेक्ट किए बगैर ही आपस में स्विच कर सकते हैं. ये आपके स्मार्टफोन से रिमोट ब्लूटूथ स्टैंडबाय एक्सेस भी प्रोवाइड करता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्पीकर में माइक इन, USB, पोर्टेबल इन और FM रेडियो दिया गया है. साथ ही यूजर्स यू-ट्यूब, इको डिवाइसेस और LG के Karaoke ऐप से भी स्ट्रिमिंग कर सकते हैं. आउटडोर पार्टीज के लिए खासतौर पर बनाए गए LG X-Boom में 18 वोकल इफेक्ट्स दिया गया है, जिसमें बेस, सोप्रानो, हीलियम, रोबोट, डुएट मैन और डुएट वूमन शामिल हैं.

इस स्पीकर में MP3 और WMA फाइल फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा X-Boom में स्टैंडर्ड, पॉप, क्लासिक, रॉक, जैज और बेस ब्लास्ट जैसे EQ मोड्स भी दिए गए हैं, इन्हें छोटे LED पैनल पर देखा भी जा सकता है. इस स्पीकर का पावर कंजप्शन 42W है. इसका वजन 10.8 किलोग्राम है और पैकेज में ग्राहकों को FM एंटीना भी मिलेगा.   

Advertisement
Advertisement