scorecardresearch
 

अगले महीने आ रहा है एलजी का कर्व्ड स्‍मार्टफोन G Flex

एलजी जल्‍द ही बाजार में सैमसंग के हैंडसेट Galaxy Round की तर्ज पर अपना कर्व्‍ड स्‍मार्टफोन G Flex लॉन्‍च करने जा रही है. मीडिया में लीक हुई तस्‍वीरों के अनुसार अगले महीने की शुरुआत में इस फोन को लॉन्‍च कर दिया जाएगा.

Advertisement
X

एलजी जल्‍द ही बाजार में सैमसंग के हैंडसेट Galaxy Round की तर्ज पर अपना कर्व्‍ड स्‍मार्टफोन G Flex लॉन्‍च करने जा रही है. मीडिया में लीक हुई तस्‍वीरों के अनुसार अगले महीने की शुरुआत में इस फोन को लॉन्‍च कर दिया जाएगा.

Advertisement

खबरों के अनुसार इस स्‍मार्टफोन का स्‍क्रीन 6 इंच का है. हालांकि Galaxy Round जहां बाएं से दाएं की ओर ओर घुमा हुआ है वहीं G Flex ऊपर से नीचे की तरफ घुमा हुआ है और इसका रेडियस 7 सेंटिमीटर है.

G Flex का डिस्‍प्‍ले ग्‍लास के बजाए प्‍लास्टिक का है और इसके पैनल को किसी भी कर्व्‍ड डिवाइस से अटैच किया जा सकता है. यह हैंडसेट सिर्फ 0.44 एमएम पतला है, साथ ही फोन की सुरक्षा के लिए इसके बैक पर एक प्रोटेक्टिव फिल्‍म लगी हुई है, ताकि यह आसानी से टूटे नहीं.

G Flex का वजन सिर्फ 7.2 ग्राम है. इस नए हैंडसेट के लिए एलजी ने कर्व्‍ड बैटरी भी तैयार किया है.

फ्लेक्‍सिबल स्‍क्रीन का आशय है कि इसका डिस्‍प्‍ले बाकी फोंस के तुलना में कर्व्ड है, इस फोन को मोड़ा कतई नहीं जा सकेगा.

Advertisement

एलजी का दावा है कि फ्लेक्सिबल OLED पैनल दुनिया में मौजूद अभी किसी भी मोबाइल पैनल में सबसे पतला है. चूंकि यह फोन घुमावदार है, यह काफी हैंडी है, क्‍योंकि इसे हथेलियों में भी लिया सकता है.

एलजी और सैमसंग की प्रतिद्वंदिता काफी पुरानी है. पहले एक कंपनी फ्लेक्सिबल तकनीक का इजाद करती है, फिर दूसरी कंपनी भी उसी राह पर चल देती है. इन्हीं दोनों कंपनियों ने सबसे पहले कर्व्ड OLED TV स्‍क्रीन को बाजार में उतारा था.

Advertisement
Advertisement