scorecardresearch
 

एलजी ने लॉन्‍च किया Optimus G Pro

कोरियाई इलेक्ट्रानिक्स कंपनी एलजी ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Optimus G Pro लॉन्‍च कर दिया. कंपनी का यह फोन 42,500 रुपये का है जो भारतीय बाजार में एलजी का सबसे महंगा फोन है.

Advertisement
X
Optimus G Pro
Optimus G Pro

कोरियाई इलेक्ट्रानिक्स कंपनी एलजी ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Optimus G Pro लॉन्‍च कर दिया. कंपनी का यह फोन 42,500 रुपये का है जो भारतीय बाजार में एलजी का सबसे महंगा फोन है.

Advertisement

इस फोन को लॉन्‍च कर कंपनी महंगे स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रवेश कर गई है. इस खंड में एलजी को ब्लैकबेरी, सैमसंग, सोनी और एप्पल से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी. एंड्रायड जेलीबीन प्लेटफार्म में तैयार किए गए एलजी के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2.1 मेगापिक्सल का एचडी कैमरा लगा है.

ऑप्टिमस जी प्रो में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्‍प्‍ले है जिसका रिजोल्‍यूशन 400 पिक्‍सल प्रति इंच है. इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज (Ghz) का क्‍वाडकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर लगा है. यह स्‍मार्टफोन 2 जीबी (GB) रैम से लैस है. ऑप्टिमस जी प्रो में 3140 mAh की दमदार बैटरी लगी है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी(GB) है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है. एलजी ने इस फोन में कुछ अन्‍य खूबियां भी डाली हैं जैसे ड्यूअल कैमरा रिकॉर्डिंग मेड, मल्‍टी व्‍यू विंडो मल्‍टीटास्किंग मोड इत्‍यादि.

Advertisement

हालांकि ग्राहकों को Optimus G Pro की कीमत थोड़ी ज्‍यादा लग सकती है क्‍योंकि सैमसंग गैलेक्‍सी नोट-2 जैसे फोन 27500 रुपये में बाइबैक ऑफर के साथ बाजार में उपलब्‍ध हैं.

Optimus G Pro के लॉन्‍च के मौके पर एलजी इंडिया के प्रबंध निदेशक सून क्वॉन ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम अपने मोबाइल फोन कारोबार को संवार रह हैं. यह करने में हमें डेढ़ साल लग गए. अभी देश में हमारी बाजार हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है और अगले साल के अंत तक इसके बढ़कर 10 प्रतिशत पर पहुंचने की संभावना है.’

Advertisement
Advertisement