scorecardresearch
 

क्या दूसरे ग्रहों में एलियन रहते हैं!, नासा ने जारी की रिपोर्ट

नासा ने हाल ही में एक जानकारी साझा करते हुए हमारे ही सौर मंडल के भीतर किसी एलियन जीवन के होने की संभावना जताई है.

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

अब तक का सबसे रहस्यमयी प्रश्न ये है कि क्या हम इस सौरमंडल में अकेले हैं या हमारे अलावा भी कोई और जीवन किसी दूर के ग्रहों में बसती है. नासा ने हाल ही में एक ऐसी ही जानकारी साझा करते हुए हमारे ही सौर मंडल के भीतर किसी एलियन जीवन के होने की संभावना जताई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासा ने शनि के एक उपग्रह एन्सेलेडस में जीवन को पनपने देने वाले केमिकल्स को खोजा है. वैज्ञानिकों को पहले से ही एन्सेलेडस में जीवन होने का अनुमान है. लेकिन नई रिपोर्ट्स इस बात की तरफ मजबूती से इशारा करती हैं.

नए रिसर्च कासिनी एयरक्राफ्ट के जरिए आए हैं जिससे एन्सेलेडस की सतह से आया हुए पानी का विशाल जखीरा आकर टकरा गया था. इसे एयरक्राफ्ट ने वापस रिडिंग के लिए पृथ्वी पर भेजा. रिसर्चर्स ने इसमें मॉलिक्यूलर हाइड्रोजन के प्रमाण पाए हैं.

Advertisement

रिसर्चर्स दावा करते हैं कि ये मॉलिक्यूलर हाइड्रोजन केवल चट्टानों के बर्फीली पपड़ी के नीचे गर्म चट्टानों और पानी के बीच जल-तापीय प्रतिक्रियाओं से ही संभवतः आया है. यही चीजें पृथ्वी पर जीवन के लिए एनर्जी प्रदान करती हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्लेनेट में जीवन के लिए तीन तत्व जरुरी होते हैं वो है- पानी, ऑरगैनिक मॉलिक्यूल और एनर्जी सोर्स. शुरुआती दो तत्व एन्सेलेडस पर पहले भी खोजे जा चुके हैं. लेकिन अभी आई जानकारी के मुताबिक ये साबित होता है कि वहां जीवन के लिए तीनों तत्व मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement