scorecardresearch
 

LinkedIn ने भारतीय छात्रों के लिए बनाया जॉब ढूंढने का खास एप

जॉब ढूंढ रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क 'LinkedIn' ने जॉब ढूंढने का एक खास एप लॉन्च किया है, जिसका लाभ सिर्फ भारतीय छात्र ले सकेंगे.

Advertisement
X
जॉब ढूंढ रहे भारतीय छात्रों को LinkedIn के नए एप से काफी फायदा मिल सकता है
जॉब ढूंढ रहे भारतीय छात्रों को LinkedIn के नए एप से काफी फायदा मिल सकता है

जॉब ढूंढ रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क 'LinkedIn' ने जॉब ढूंढने का एक खास एप लॉन्च किया है, जिसका लाभ सिर्फ भारतीय छात्र ले सकेंगे.

लिंक्डइन इंडिया के इंजीनियरिंग हेड गनेसम वेंकटसुब्रमण्यम ने कहा, ' हमने इसके लिए छात्रों, प्लेसमेंट अफसरों और रिक्रूटर्स से मिलकर बातचीत की है. छात्रों को जॉब ढूंढने में यह कारगर साबित होगा'

यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह लॉन्च होगा FB का न्यूज एप!

40 लिंक्डइन कर्मचारियों द्वारा बनाया गया यह एप छात्रों को जॉब ढूंढने और उसके लिए एप्लाई करने की सुविधा देगा. साथ ही जॉब्स की रियल टाइम जानकारियां भी उन्हें दी जाएंगी.

इस एप के टेस्टिंग के लिए कंपनी ने 4 शहरों के 10 कॉलेज के साथ करार किया है जिनमें एशिया पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और फैक्लटी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली जैसे कॉलेज शामिल हैं. इस एप को 10,000 छात्रों पर टेस्ट किया जाएगा.

गौरतलब है कि अमेरिका के बाद भारत में लिंकडइन के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं जिसमें से 10 फीसदी स्टूडेंट्स हैं.

Advertisement
Advertisement