scorecardresearch
 

LinkedIn के CEO Jeff Weiner ने अपनी पोस्ट से दिया इस्तीफा

लिंक्डइन के सीईओ Jeff Weiner अपने पद से हटने जा रहे हैं  और अब उनकी जगह Ryan Roslansky लेंगे. Roslansky 1 जून से इस पोस्ट को जॉइन करेंगे.

Advertisement
X
Jeff Weiner
Jeff Weiner

Advertisement

LinkedIn के CEO Jeff Weiner ने बुधवार को ये घोषणा की कि वो अपना पद छोड़ रहे हैं और उनकी जगह प्रोडक्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Ryan Roslansky लेंगे. Weiner के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन जाने के बाद Roslansky जून में उनकी जगह लेंगे.

Weiner ने अपने इस फैसले की घोषणा करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि इस शिफ्टिंग के बारे में चर्चा पिछली गर्मी से हो रही थी. Weiner और Roslansky एक दूसरे को तब से जानते हैं जब वे 2001 में Yahoo में मिले थे और Roslansky LinkedIn में 11 सालों से हैं.

LinkedIn पर पोस्ट कि गए एक ब्लॉग में कंपनी ने कहा है कि प्रोडक्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Ryan Roslansky 1 जून 2020 से नए CEO होंगे. फिलहाल वे ग्लोबल प्रोडक्ट स्ट्रेटजी के हेड हैं और Microsoft के सीईओ सत्या नडेला को रिपोर्ट करेंगे, जैसा कि मौजूदा वक्त में Weiner करते हैं. आपको बता दें LinkedIn का मालिकाना हक Microsoft के पास है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 48MP कैमरे वाला Realme का फोन हुआ सस्ता, अब 12,999 में खरीदें

LinkedIn के मुताबिक Weiner कंपनी के नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे. इस रोल में वे लीडरशिप टीम को सपोर्ट करेंगे और सभी कर्मचारियों के लिए आर्थिक अवसर बनाएंगे.

LinkedIn के पास फिलहाल 16,000 कर्मचारी हैं और लगभग 675 मिलियन मेंबर्स हैं. कंपनी 2011 में सार्वजनिक हुई और पिछले वर्ष में कंपनी ने $ 7.5 बिलियन का राजस्व अर्जित किया.  Wired को दिए गए हालिया इंटरव्यू में Weiner ने कहा कि वे अपने पद से इसलिए हट रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि ये सही समय है.

Advertisement
Advertisement