scorecardresearch
 

L!VE ने भारत में लॉन्च किए बजट एलईडी टीवी, 24 इंच की कीमत 7,999 रुपये

L!VE ने भारत में 24 और 32 इंच के दो बजट एलईडी टीवी लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 7,999 और 9,999 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि इस प्राइस रेंज में इन दोनों मॉडल्स में दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
L!VE LED TV
L!VE LED TV

L!VE ने भारत में 24 और 32 इंच के दो बजट एलईडी टीवी लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 7,999 और 9,999 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि इस प्राइस रेंज में इन दोनों मॉडल्स में दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं.

इन LED TV में दूसरी महंगी एलईडी जैसे कुछ खास फीचर्स भी शामिल हैं, जिनमें हाई स्पीड यूएसबी, एचडीएमआई पोर्ट और AV मोड खास हैं.

कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट चेतन डिसूजा ने कहा, 'इन दिनों ग्राहकों को अच्छे फीचर्स वाले टीवी के लिए काफी पैसे देने होते हैं और सस्ते टीवी में ये खास फीचर्स नहीं होते. हम कम दाम में लोगों को बेहतरीन फीचर्स वाले LED TV दे रहे हैं.'

L!ve LED टीवी देश में सिर्फ इसके खास रिटेलर्स के जरिए ही खरीदा जा सकेगा. कंपनी इसके साथ एक साल की वॉरंटी और सर्विस सपोर्ट देगी.

Advertisement
Advertisement