पिछले कुछ दिनों से चल रहे फेसबुक डेटा स्कैंडल के बीच अब भारत के लखपति कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भारतीय युवाओं के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश लिखा है. ये संदेश उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है. महिंद्रा ने ऐसे किसी इंडियन स्टार्टअप को आमंत्रित किया है जो देश की अपनी सोशल नेटवर्किंग कंपनी बना सकते हैं.
ट्विटर पर शेयर किए गए अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है कि, ये कंपनी बड़े पैमाने पर अपनाई जाए और पेशेवर तरीके से प्रबंधित हो. साथ ही 62 वर्षीय महिंद्रा ऐसी कंपनी के लिए पूंजी लगाने के लिए भी तैयार हैं. ये बात भी उन्होंने अपने ट्वीट में साझा की है.
कुल मिलाकर इस ट्वीट को ऐसे समझा जा सकता है कि आनंद महिंद्रा भारतीय युवाओं को फेसबुक जैसे किसी नए स्टार्टअप के साथ सामने आने को कह रहे हैं, जिसमें वे निवेश करने को भी तैयार हैं.Beginning to wonder if it’s time to consider having our own social networking company that is very widely owned&professionally managed&willingly regulated.Any relevant Indian start-ups out there?If any young teams have such plans I’d like to see if I can assist with seed capital pic.twitter.com/nBSkQk0hCp
— anand mahindra (@anandmahindra) March 26, 2018
इससे पहले 26 मार्च यानी कल खबर मिली थी कि, डेटा लीक मामले में आलोचना का सामना कर रहे फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक बार फिर माफी मांगी है. जकरबर्ग ने ब्रिटेन के सभी अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन निकाल माफी मांगी है. विज्ञापन में जकरबर्ग ने लिखा है कि आपकी जानकारी को संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है, अगर हम उस जिम्मेदारी को नहीं निभा पाते हैं तो हम आपकी सेवा के लायक नहीं हैं. जकरबर्ग की तरफ से ये विज्ञापन ब्रिटेन के सभी अखबारों के संडे एडिशन में दिया गया है. ब्रिटेन के अलावा कई अमेरिकी अखबारों में भी जकरबर्ग का माफीनामा छपा है.