scorecardresearch
 

I/O 2016 में Google ने पेश किए ये बेहतरीन प्रोडक्ट्स और सर्विस

गूगल का सालाना इवेंट I/O 2016 में पेश किए गए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में पूरी जानकारी. आपको इनमें क्या खास लगा आप कमेंट्स में बता सकते हैं.

Advertisement
X
गूगल होम
गूगल होम

Advertisement

गूगल के सबसे बड़े सालाना इवेंट I/O 2016 में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें सबसे खास रहा यूजर बेस्ड प्रोडक्ट Google Home . इसके अलावा चैटिंग और वीडियो कॉलिंग एप भी लॉन्च किया गया है. कंपनी ने एंड्रॉयड के अगले वर्जन N के बारे में भी बताया और पर्सनल एसिस्टेंट भी पेश किया है.

आइए जानते हैं इस इवेंट् में लॉन्च हुए खास प्रोडक्ट्स के बारे में

Google Home
एक स्पीकर है जो घर में आपके पर्सनल ऐसिस्टेंट की तरह काम करेगा. आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं. जैसे बाहर का तापमान कितना है या बारिश होगी या नहीं. कोई भी गाना सुनना है बस फरमाइश कीजिए और गाना हाजिर.

यह सिलिंडर के आकार के एक छोटा स्पीकर है जो दिखने में काफी मॉडर्न और बेहतरीन लगता है. इसके कवर/केस को कमरे के कलर के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें कुछ एलईडी लाइट्स लगी हैं जो इसे और एट्रैक्टिव बनाती हैं.

Advertisement

Google Duo
यह हाई डेफिनिशन वीडियो कॉलिंग एप है जो मोबाइल नंबर बेस्ड है. सिर्फ आपको कॉल करना है और रिसीव करने वाला आपको लाइव देख सकेगा. यह काफी सिंपल और फास्ट है. इस लिंक को क्लिक करके आप इसके बारे में डिटेल से जानकारी ले सकते हैं.

Google Allo
व्हाट्सएप से मुकाबला करने के लिए चैटिंग एप लॉन्च किया गया है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे व्हाट्सएप से बेहतर बनाते हैं. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .

Google Assistant
एप्पल की सीरी और माइक्रोसॉफ्ट की कोर्टाना की तरह अब गूगल के पास भी एक पर्सनल ऐसिस्टेंट होगा. इससे पहले तक Google Now सवालों के जवाब गूगल सर्च के जरिए देता था लेकिन अब यह सीरी और कोर्टाना की तरह बातचीत भी करेगा.

Android N
कंपनी ने मार्च में ही नए वर्जन एंड्रॉयड का डेवलपर प्रीव्यू लॉन्च किया था. इस इवेंट में गूगल ने इसके फीचर्स गिनाए और साथ ही इसका नया बीटा वर्जन भी लॉन्च किया है. नए वर्जन में नोटिफिकेशन कस्टमाइज करने का फीचर होगा जिसके जरिए अलग अलग एप के नोटिफिकेशन साइज को छोटा या बड़ा कर सकेंगे. फिलहाल इसका नाम नहीं रखा गया है और कंपनी ने लोगों से इसके नाम सजेस्ट करने के लिए कहा है.

Advertisement

Android Instant Apps
बिना डाउनलोड किए चला सकेंगे एंड्रॉयड एप. यह आने वाले नए एंड्रॉयड का एक फीचर होगा जिसके तहत किसी एप को बिना डाउनलोड किए उसके कंटेंट देखे जा सकेंगे. ये ऐसे ही है जैसे आर्टिकल्स के लिए फेसबुक का इंस्टैंट आर्टिकल और गूगल का AMP फीचर.

Advertisement
Advertisement