scorecardresearch
 

फेसबुक लाइव पर दिखा शूटआउट का वीडियो, जकरबर्ग ने जताया दुख

मिनेसोटा में हुए शूटआउट का वीडियो फेसबुक पर आने पर मार्क जकरबर्ग ने दिया यह बयान...

Advertisement
X
Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg

Advertisement

बुधवार को मिनेसोटा में पुलिस ने एक शख्स पर गोलियां चलाईं जिसमें उसकी जान चली गई. इसका वीडियो Facebook Live के जरिए पोस्ट किया गया था. हालांकि कुछ ही समय बाद इस वीडियो को हटा दिया गया लेकिन फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को इस पर अपनी प्रतिक्र‍िया दी है.

उन्होंने लिखा - मैं उम्मीद करता हूं कि मिनेसोटा जैसे वीडियों हमें दोबारा देखने को न मिलें. हालांकि ऐसी घटनाएं हमें भी याद दिलाती हैं कि आपस में खुली मानसिकता के साथ जुड़ना क्यों जरूरी है.

जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में उस परिवार के प्रति अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि इस मुश्किल घड़ी में वह उनके साथ हैं और ऐसी ही घटनाओं की शिकार हुए अन्य परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट करते हैं. यही नहीं, उन्होंने Facebook के उन मेंबर्स के प्रति भी संवेदना जाहिर की जिनकी भावनाएं ऐसे वीडियो को पोस्ट करने से आहत हुई हैं.
देखें जकरबर्ग की पोस्ट :

Advertisement


क्या है मामला

बुधवार को फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक अश्वेत महिला और पुरुष नजर आ रहे थे. पुरुष की शर्ट खून से लथपथ थी. महिला, जिसका नाम डायमंड रेनोल्ड्स है, एक कैमरे में देखकर बोल रही थी कि उसके ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस ने बेवजह गोली मार दी है. कार की फूटी लाइट की वजह से उसे बाहर निकाला गया था. इस दौरान उसके ब्वॉयफ्रेंड, Philando Castile, ने पुलिस को बताया कि उसके पास लाइसेंस वाली पिस्टल है जिस पर उसे गोली मार दी गई.
गौरतलब है कि अमेरिका में 24 घंटे के अंदर पुलिस के इस तरह शूट करने की यह दूसरी घटना सामने आई है. इससे पहले 37 साल के अश्वेत Alton Sterling पर भी पुलिस ने एक स्टोर के बाहर गोलियां बरसाई थीं. घटना में उनकी भी मौत हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement