scorecardresearch
 

क्या पहले से तय थे जकरबर्ग से पूछे गए अमेरिकी सांसदों के सवाल?

पूरे सेशन को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि मार्क जकरबर्ग की टेस्टिमोनी फिक्स्ड थी? क्या जकरबर्ग को पहले से पता था कि उनसे किस तरह के सवाल पूछे जाने हैं? आइए जानते हैं ऐसा क्यों कहा जा रहा है?

Advertisement
X
अमेरिकी सीनेटर्स के साथ मार्क जकरबर्ग
अमेरिकी सीनेटर्स के साथ मार्क जकरबर्ग

Advertisement

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग अमेरिका कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद ज्यूडिशयरी और कॉमर्स कमेटी के समक्ष 44 सेनेटर्स के सवालों के जवाब के लिए हाजिर हुए. सेनेट मेंबर्स ने कई सवाल पूछे और सभी को 5 मिनट का समय दिया गया था.

मार्क जकरबर्ग की टेस्टिमोनी की वजह 87 मिलियन फेसबुक यूजर की प्राइवेसी है जिसे लीक कर दिया गया. न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मार्क जकरबर्ग अपने टॉप लीगल और पॉलिसी अधिकारियों के से घिरे थे. उन्होंने सीधे सवालों के जवाब दिए और लगतार वो अपने जवाब में सोशल मीडिया का महत्व समझाते रहे हैं.'

यहां पढ़ें मार्क जकरबर्ग ने पहले दिन अमेरिकी सेनेटर्स के सवालों का कैसे दिया जवाब

पूरे सेशन को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि मार्क जकरबर्ग की टेस्टिमोनी फिक्स्ड थी? क्या जकरबर्ग को पहले से पता था कि उनसे किस तरह के सवाल पूछे जाने हैं? आइए जानते हैं ऐसा क्यों कहा जा रहा है?

Advertisement

जिन अमेरिकी सांसदों ने फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग से डेटा लीक और प्राइवेसी पर सवाल पूछे, रिपोर्ट्स के मुताबिक उनमें से कई सांसद पहले जकरबर्ग से मिल चुके थे. जकरबर्ग अपने टॉप एडवाइजर और वकीलों के साथ टॉप सेनेटर्स के साथ मुलाकात कर चुके थे और उन्हें टेस्टिमोनी के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में बातचीत कर चुके थे. सेनेटर्स और मार्क जकरबर्ग की मुलाकात और बातचीत से मुमकिन है उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि सेनेटर्स उनसे टेस्टिमोनी के दौरान किस तरह के सवाल पूछेंगे.

यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीनेट ज्यूडिशयरी कमेटी और कॉमर्स कमेटी के मेंबर्स को फेसबुक की तरफ से डोनेशन मिलता है. Opensecrets.org की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों कमेटियों के मेंबर्स को कैंपेन कंट्रिब्यूशन के तहत 2007 से फेसबुक और कंपी के कर्मचारियों की तरफ से 6.04 लाख अमेरिकी डॉलर मिल चुके हैं.

इतना ही नहीं जब मार्क जकरबर्ग अमेरिकी सेनेट के सामने अपना जवाब दे रहे थे तब ही फेसबुक का स्टॉक 4.5 फीसदी तक ऊपर चला गया.

Advertisement
Advertisement