scorecardresearch
 

स्टाफ को सिर काटने की धमकी देते थे Facebook संस्थापक मार्क जकरबर्ग, किताब में पूर्व कर्मचारी का दावा

फेसबुक के बॉस मार्क जकरबर्ग अपने स्टाफ को तलवार से सिर काटने की धमकी दिया करते थे. यह दावा फेसबुक के एक पूर्व कर्मचारी ने अपनी किताब में किया है.

Advertisement
X
Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg

फेसबुक के बॉस मार्क जकरबर्ग अपने स्टाफ को धमकी दिया करते थे कि वह उनका सिर तलवार से काट देंगे. यह दावा फेसबुक के एक पूर्व कर्मचारी ने अपनी किताब में किया है.

Advertisement

यह किताब फेसबुक से शुरुआती दिनों में जुड़ने वाले पूर्व कर्मचारी नोआ केगन ने लिखी है. उन्होंने दावा किया है कि जकरबर्ग की कंपनी का मैनेजमेंट बचकाना था और वह खराब परफॉर्म करने वाले स्टाफ का सिर जापानी समुराई वाली तलवार से काट डालने की धमकी दिया करते थे.

केगान के मुताबिक, 'वह आपको काट डालने और खराब परफॉर्म करने पर सिर कलम करने की बात कहते थे. पता नहीं उन्हें ये समुराई तलवार कहां से मिली? सौभाग्य से, मेरे वहां रहने तक किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.'

केगन ने बताया है कि कैसे जकरबर्ग ने एक इंजीनियर के कंप्यूटर पर पानी फेंक दिया था और चिल्लाए थे. 'यह **** है. इसे दोबारा करो.' 32 वर्षीय केगन बताते हैं कि कैसे जकरबर्ग मजाक में स्टाफ से कहते थे, 'प्यार से अगर तुमने ये काम जल्दी नहीं निपटाया तो मैं तुम्हारे चेहरे पर मुक्का मारूंगा.'

Advertisement

नोआ केगन 2006 में उस समय फेसबुक से जुड़े थे, जब जकरबर्ग की यह कंपनी महज एक साल पुरानी थी. वह फेसबुक के 30वें कर्मचारी थे. वेबसाइट 'बिजनेस इनसाइडर' के मुताबिक दो सैलरी पैकेज विकल्पों में से एक चुनने को कहा गया था:

1. 60 हजार डॉलर बेस और कंपनी में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी
2. 65 हजार डॉलर बेस और कंपनी में 0.05 फीसदी हिस्सेदारी

केगन ने पहला विकल्प चुना. अगर 9 महीने बाद उन्हें नौकरी से निकाला न गया होता तो आज वह 185 मिलियन डॉलर यानी करीब 1132 करोड़ रुपयों के मालिक होते.

मामले पर अब तक फेसबुक या जकरबर्ग ने कुछ नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement