scorecardresearch
 

Mi फैन फेस्ट गुरुवार से, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स और डिस्काउंट्स

Xiaomi इंडिया ने घोषणा की है कि Mi फैन फेस्टिवल का 2018 एडिशन 5 और 6 अप्रैल को देश में आयोजित किया जाएगा. इस लिमिटेड पीरियड सेल कौ दौरान स्मार्टफोन्स और वियरेबल्स पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही कूपन भी मौजूद होंगे और गुरुवार और शुक्रवार को कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट कॉम्बो भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement
X
Mi Fan Festival
Mi Fan Festival

Advertisement

Xiaomi इंडिया ने घोषणा की है कि Mi फैन फेस्टिवल का 2018 एडिशन 5 और 6 अप्रैल को देश में आयोजित किया जाएगा. इस लिमिटेड पीरियड सेल के दौरान स्मार्टफोन्स और वियरेबल्स पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही कूपन भी मौजूद होंगे और गुरुवार और शुक्रवार को कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट कॉम्बो भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इन सबके अलावा फेस्ट के दौरान Redmi Note 5 Pro खरीदने पर ग्राहकों को Mi Earphones साथ में दिया जाएगा. कंपनी ने 6 अप्रैल तक एक Mi MIX 2S जीतने का मौका ग्राहकों को देने के लिए सोशल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म musical.ly से भी साझेदारी की है.

हालांकि शाओमी ने विभिन्न प्रोडक्ट्स पर दिए जाने वाले डिस्काउंट्स के संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि 2 अप्रैल सुबह 10 बजे से लेकर 4 अप्रैल रात 11 बजे तक सोशल कैंपेन चलाया जाएगा. इसके तहत ग्राहकों को स्मार्टफोन्स और Mi बैंड को छूट दी जाएगी. हालांकि इसके लिए यूजरों को अपने दोस्तों को प्रोडक्ट को लाइक करने के लिए इनवाइट करना होगा और एक निश्चित लाइक तक पहुंचने के बाद ही यूजर्स ऑफर का लाभ उठा पाएंगे.

Advertisement

फेस्ट के दौरान 40 लाख रुपये तक के डिस्काउंट कूपन उपलब्ध रहेंगे. इन कूपनों को टीम क्रिएट करने और दूसरे यूजर्स को इनवाइट करने के हिसाब से दिया जाएगा. ऑफर पेज के मुताबिक, एक टीम में कम से कम दो फ्रेंड्स होने पर 300 रुपये का कूपन उपलब्ध कराया जाएगा. इन कूपन्स को 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके अलावा शाओमी ने जानकारी दी है कि 'क्रेजी कॉम्बोज' ऑफर के तहत सरप्राइज प्रोडक्ट्स भी दिए जाएंगे. इसका आयोजन 5 और 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने सुझाव दिया है कि ग्राहक दोनों दिन 12.55pm तक साइन इन कर लें और घड़ी में ठीक 1 बजते ही ऑर्डर प्लेस कर दें. इन सबके अलावा 'कलर अवर प्लेनेट' कैंपेन चलाया जाएगा. इसे 2 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक चलाया जाएगा. इसमें ग्राहकों को Redmi 5A जीतने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Advertisement