scorecardresearch
 

Xiaomi के 75-इंच और 60-इंच के दो नए स्मार्ट TV मॉडल्स लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi ने अपने नए 75-इंच Mi फुल-स्क्रीन TV Pro और एक नए Mi TV 4A 60-इंच मॉडल को पेश किया है.

Advertisement
X
Mi TV 4A 60-inch
Mi TV 4A 60-inch

Advertisement

Xiaomi ने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए 75-इंच Mi फुल-स्क्रीन TV Pro और एक नए Mi TV 4A 60-इंच मॉडल को पेश किया है. शाओमी ने पिछले साल सितंबर में फुल स्क्रीन टीवी प्रो सीरीज में 45-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल को उतारा था. अब इस सीरीज में नए 75-इंच मॉडल को भी ऐड किया गया है.

नए Mi TV 4A 60-इंच मॉडल की कीमत चीन में CNY 1,999 (लगभग 21,400 रुपये) और Mi फुल स्क्रीन TV Pro 75-इंच की कीमत CNY 5,999 (लगभग 64,500) रुपये रखी गई है. Mi फुल स्क्रीन TV प्रो 75-इंच अपनी रेंज का सबसे महंगा मॉडल है.

ये भी पढ़ें: कलर डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड USB प्लग के साथ Redmi Band लॉन्च

Mi TV 4A 60-इंच और Mi फुल-स्क्रीन TV Pro 75-इंच के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

Xiaomi फुल स्क्रीन TV Pro 75-इंच से शुरुआत करें तो इसमें एल्युमिनियम केसिंग और एक मेटल बेस प्लेट दिया गया है. यहां 4K डिस्प्ले के चारों तरफ काफी नैरो बेजल्स दिए गए हैं. इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 12nm FinFET 1.9GHz 64-bit ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. बाकी Mi TV मॉडल्स की ही तरह 75-इंच मॉडल भी पैचवॉल OS पक चलता है.

इस स्मार्ट टीवी में कई प्री-लोडेड ऐप्स दिए गए हैं. Mi Full Screen TV Pro 75-इंच में XiaoAI वॉयस असिस्टेंट को इंटीग्रेट किया गया है. साथ ही यहां डॉल्बी ऑडियो और IoT डिवाइसेज को कनेक्ट करने का ऑप्शन भी मौजूद है.

Mi TV 4A 60-इंच की बात करें तो इसमें चारों तरफ काफी पतले बेजल्स के साथ 4K UHD LCD डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 64-bit Amlogic प्रोसेसर मौजूद है. इस टीवी में 2GB रैम के साथ 8GB की स्टोरेज दी गई है. ये भी पैचवॉल OS पर ही चलता है और इसमें XiaoAI वॉयस असिस्टेंट इंटीग्रेटेड है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB पोर्ट्स, HDMI पोर्ट्स और AV इनपुट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement