scorecardresearch
 

Xiaomi का 49-इंच वाला स्मार्ट TV हुआ पहले से सस्ता, ये है नई कीमत

Mi TV 4A Pro 49 शाओमी ने भारत में फिर एक स्मार्ट टीवी मॉडल की कीमत घटा दी है. जानें नई कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Mi TV 4A Pro 49
Mi TV 4A Pro 49

Advertisement

शाओमी ने भारत में Mi TV 4A Pro 49 की कीमत घटा दी है. कीमतों में कटौती के बाद एंड्रॉयड बेस्ड Mi टीवी मॉडल की कीमत 29,999 रुपये हो गई है. यानी इस टीवी की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमत में ग्राहक इस टीवी को अमेजन, फ्लिपकार्ट, एमआई की वेबसाइट और एमआई होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इससे पहले शाओमी ने सैमसंग के नए 4K UHD स्मार्ट टीवी रेंज से मुकाबले में Mi TV 4 Pro 55-इंच की भी कीमत घटाई थी.

कीमत में कटौती की जानकारी ग्लोबाइल वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर दी है. इस टीवी मॉडल की बिक्री पहले 30,999 रुपये में हो रही थी. अब नई कीमत के बाद ये टीवी 29,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यानी 1,000 रुपये की कटौती का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. शाओमी ने इससे पहले Mi TV 4 Pro 55 की कीमत घटाई जोकि अब 47,999 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement

जनवरी में शाओमी ने Mi TV 4A Pro 49 की कीमत को 31,999 रुपये से घटाकर 30,999 रुपये किया था. उस वक्त कंपनी ने  Mi TV 4C Pro 32 की भी कीमत 2,000 रुपये घटाकर 13,999 रुपये कर दी थी. इसी तरह Mi TV 4A 32 की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की गई थी. कीमत में कटौती के बाद इस टीवी की कीमत 12,499 रुपये हुई थी.

Mi TV 4A Pro 49 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-HD LED डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ 64-bit क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर मौजूद है. इस टीवी में 20W स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा ये एंड्रॉयड TV बेस्ड शाओमी के पैचवॉल पर चलता है.

Advertisement
Advertisement