scorecardresearch
 

एंड्रॉयड 9.0 TV के साथ Mi TV 4S 65-इंच लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi के ने अपने नए Mi TV 4S 65-इंच स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च कर दिया है. जानें इसमें क्या है खास.

Advertisement
X
Mi TV 4S 65-Inch
Mi TV 4S 65-Inch

Advertisement

Xiaomi के ऑनलाइन इवेंट में Mi TV 4S 65-इंच मॉडल को शुक्रवार को लॉन्च किया गया. नए Mi TV 4S मॉडल में 4K और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में DTS-HD और डॉल्बी ऑडियो साउंड एक्सपीरियंस भी मौजूद है. कंपनी ने Mi TV 4S 65-इंच की कीमत EUR 549 (लगभग 45,900 रुपये) रखी है. इसकी बिक्री यूरोप में जून की शुरुआत से अधिकृत मी स्टोर्स से होगी.

Mi TV 4S 65-इंच के स्पेसिफिकेशन्स

इस मॉडल में 4K रिजोल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ IPS डिस्प्ले पैनल दिया गया है और ये एंड्रॉयड 9.0 TV पर चलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है और इसमें 2GB रैम दिया गया है. साथ ही यहां ऐमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे OTT ऐप्स ऐक्सेस के साथ स्मार्ट होम हब मौजूद है.

Advertisement

इस टीवी में गूगल प्ले ऐक्सेस भी दिया गया है, जिससे यूजर्स कई ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से Mi TV 4S 65-इंच मॉडल में तीन HDMI पोर्ट, तीन USB पोर्ट, डुअल बैंड WiFi और ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है. इस टीवी में क्रोमकास्ट सपोर्ट भी शामिल किया गया है और ये वॉयस रिमोट कंट्रोल के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जूझते लोगों के सम्मान में Google इस साल नहीं करेगा अप्रैल फूल प्रैंक

इसके अलावा इसमें कार्बन-फाइबर पैटर्न वाले बैक पैनल के साथ एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है. इस टीवी में दो 10W स्पीकर्स भी दिए गए हैं. साल 2018 में Mi TV 4S को 43, 55 और 75-इंच ऑप्शन्स में उतारा गया था. उन मॉडलों में 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई थी.

Advertisement
Advertisement