scorecardresearch
 

Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 34,999 रुपये

Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Xiaomi के Mi TV 4X लाइनअप के इस नए मॉडल में 55-इंच 4K HDR डिस्प्ले और विविद पिक्चर इंजन दिया गया गया है.

Advertisement
X
Mi TV 4X 55-inch 2020 Edition
Mi TV 4X 55-inch 2020 Edition

Advertisement

  • Mi TV 4X के नए मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है
  • इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस दिया गया है

Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Xiaomi के Mi TV 4X लाइनअप के इस नए मॉडल में 55-इंच 4K HDR डिस्प्ले और विविद पिक्चर इंजन दिया गया गया है. इस नए मॉडल में Dolby Audio और DTS-HD का भी सपोर्ट मौजूद है. शाओमी ने इस नए टीवी मॉडल में एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस दिया है, जिसमें ऐमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट भी मिलेगा. इसमें गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर का भी सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा इसमें प्रीलोडेड डेटा सेवर फीचर मौजूद है.

Mi TV 4X 55-inch 2020 Edition की कीमत भारत में 34,999 रुपये रखी गई है. सेल की शुरुआत 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से होगी. शाओमी ने जानकारी दी है कि जो ग्राहक इस नए मॉडल को 31 जनवरी, 2020 तक खरीदेंगे वो 1,800 रुपये में चार महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल DTH कनेक्शन के लिए एलिजिबल होंगे.

Advertisement

Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

शाओमी का ये नया टीवी मॉडल एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड PatchWall 2.0 UI पर चलता है. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 3840 x 2160 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 55-इंच 4K HDR 10-bit डिस्प्ले दिया गया है. इस TV में  8GB eMMC स्टोरेज, 2GB DDR रैम और Mali-450 MP3 GPU के साथ क्वॉड-कोर Amlogic Cortex-A53 प्रोसेसर मौजूद है.

Xiaomi ने इसमें दो 10W के बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए हैं. ये दोनों Dolby ऑडियो सपोर्ट करते हैं. साथ ही इसमें विविद पिक्चर इंजन और DTS-HD सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें दो USB 2.0 पोर्ट्स, तीन HDMI पोर्ट्स, एक इथरनेट पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi, एक हेडफोन जैक और एक AV आउट का सपोर्ट दिया गया है. इस टीवी के साथ एक ब्लूटूथ रिमोट ग्राहकों को मिलेगा, जो वॉयस कमांड सपोर्ट करता है. 

Advertisement
Advertisement