scorecardresearch
 

'मदर्स डे' के मौके पर हाइक मैसेंजर ने पेश किया 'माइक्रोएप'

इंडियन मैसेजिंग एप हाइक ने 'मदर्स डे' के मौके पर 'माइक्रोएप' पेश किया है जिसके जरिए हाइक यूजर्स अपनी मां को कुछ इस अंदाज में स्पेशल फील करा सकते हैं.

Advertisement
X
'मदर्स डे' के मौके पर हाइक मैसेंजर का स्पेशल फीचर
'मदर्स डे' के मौके पर हाइक मैसेंजर का स्पेशल फीचर

Advertisement

मशहूर मैसेंजर एप्स में से एक हाइक मैसेंजर ने 'मदर्स डे' के मौके पर 'माइक्रोएप' पेश किया है. बता दें कि 'मदर्स डे' हर साल आज यानी आठ मई को मनाया जाता है.

हाइक ने शनिवार को जानकारी दी, 'इस साल 'मदर्स डे' पर हाइक सभी हाइक यूजर्स के लिए अपनी मां के प्रति प्यार का ऐहसास दिखाने के कुछ नया करने जा रहा है.'

कंपनी अपने 10 करोड़ यू़जर्स के साथ 'माइक्रोएप' शेयर कर रही है. इसके जरिए हाइक यू़जर्स तस्वीर लगाने, कन्टेंट को एडिट करने और अपनी मां के प्रति प्यार दर्शाने के लिए मैसेज लिख सकते हैं.

इतना ही नहीं इसके अलावा, वे अपनी टाइमलाइन पर कस्टमाइज्ड ई-कार्ड और स्टिकर्स लगा सकते हैं और उन्हें दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यह विशेष फीचर दो दिनों के लिए ही रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement