स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के बाद देसी माइक्रोमैक्स ने टैबलेट बाजार में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. टैबलेट बिक्री के मामले में माइक्रोमैक्स ने दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शुमार एप्पल को पीछे छोड़ दिया है. इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की नई रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोमैक्स के पास भारतीय टैबलेट बाजार की 14 फीसद हिस्सेदारी आ गई है और इस तरह वह एप्पल को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. एप्पल नौ फीसद हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान है, जबकि सैमसंग 19 फीसद हिस्सेदारी के साथ भारतीय टैबलेट बाजार में शीर्ष पर बना हुआ है.
जाहिर है एप्पल को पछाड़ना माइक्रोमैक्स के लिए सफलता की नई इबारत है, लेकिन टैबलेट कंप्यूटिंग के जन्मदाता का फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंचना यूं ही नहीं है. एप्पल की बिक्री में आई गिरवाट के पीछे एक से अधिक कारण रहे हैं.
ब्रांड- एप्पल एक लग्जरी ब्रांड है. बिक्री और मार्केट शेयर में एप्पल भले ही तीसरे स्थान पर पहुंच गया हो, लेकिन कंपनी का iPad Air अभी भी बाजार में उपलब्ध सभी टैबलेट्स से बेहतर है. एप्पल अपनी क्वालिटी और कीमत के कारण लग्जरी प्रोडक्ट सेक्शन में टॉप पर है. एप्पल जानता है कि कीमतों में कटौती का मतलब प्रोडक्ट को आम लोगों की पहुंच में लाना है और यह उसे 'खास' से 'आम' बना देगा. यही कारण है कि हर नया आईपैड पुराने की जगह ले लेता है और कंपनी पुराने आईपैड को बंद कर देती है.
बिक्री- एप्पल जब भी कोई प्रोडक्ट लॉन्च करता है, उससे पहले उसकी बुकिंग शुरू हो जाती है. ऐसे में लॉन्च के समय कंपनी बिक्री का रिकॉर्ड बना लेती है. जब बिक्री सामान्य हो जाती है तब भी कंपनी कीमतों में कटौती नहीं करती.
इससे उलट, सैमसंग और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियां समय के साथ अपने प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती करती रहती हैं. एप्पल अपने प्रोडक्ट की कीमत आंशिक कटौती तभी करता है, जब उसे नया वर्जन लॉन्च करना होता है. जैसा कि आईफोन 6 लॉन्च से पहले कंपनी आईफोन 5 एस की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है.
प्रोडक्ट- सैमसंग टैबलेट बाजार में नंबर वन है. बाजार में सैमसंग के 10 टैबलेट मॉडल मौजूद हैं. माइक्रोमैक्स ने भी 4 मॉडल लॉन्च कर रखे हैं. जबकि एप्पल ने सिर्फ 2 टैबलेट मॉडल लॉन्च किए हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टम- सैमसंग और माइक्रोमैक्स के टैबलेट्स एंड्रॉयड बेस्ड होते हैं. मौजूदा समय में टेक लवर्स के लिए एंड्रॉयड सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है. दूसरी ओर, एप्पल आईपैड में IOS इस्तेमाल करता है.
कीमत- जैसा कि पहले ही स्पष्ट है प्राइस वार में सैमसंग और माइक्रोमैक्स एप्पल पर भारी पड़ते हैं. आम तौर पर सैमसंग टैबलेट की कीमत 10 हजार से शुरू होकर 60 हजार तक जाती है, वहीं आईपैड की कीमत 17 हजार से 65 हजार तक है. इस सेग्मेंट में माइक्रोमैक्स राजा है. इसके टैबलेट्स की कीमत 5 हजार से शुरू होकर 10 हजार पर ही खत्म हो जाती है. यानी कम दाम में बेहतर.