scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने पेश किए दो सस्ते डुअल सिम स्मार्टफोन

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो सस्ते स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है. ये हैं, बोल्ट A37B और बोल्ट A46 और इनकी कीमत पांच हजार रुपये से कम है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स बोल्ट A37B
माइक्रोमैक्स बोल्ट A37B

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो सस्ते स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है. ये हैं, बोल्ट A37B और बोल्ट A46 और इनकी कीमत पांच हजार रुपये से कम है. माइक्रोमैक्स का बोल्ट A37B 3जी को भी सपोर्ट करता है जबकि दूसरे वाले में यह सुविधा नहीं है. कंपनी ने इनकी कीमत काफी कम रखी है, A37B की कीमत है 4,700 रुपये जबकि A46 की 4,490 रुपये. ये दोनों फोन अब उपलब्ध हैं और कंपनी की वेबसाइट पर दिख रहे हैं.

Advertisement

माइक्रोमैक्स बोल्ट A37B डुअल सिम फोन है और इसमें 3.5 इंच टीएफटी स्क्रीन है. इसका रिजॉल्यूशन 480X320 पिक्सल है. यह एमटी 6572एम चिपसेट से चलता है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम जेली बीन 4.2 ओएस है और रैम 256 एमबी है. इसमें ऐप्स के लिए 107 एमबी स्टोरेज स्पेस है. इसमें 32जीबी माइक्रो एसडी कार्ड लगा हुआ है.

इस फोन में एक ही कैमरा है जो 2 एमपी का है और पिछले हिस्से में लगा है. लेकिन इसमें कोई फ्लैश नहीं है. इसके अन्य फीचर हैं, 3जी, वाई फाई और ब्लूटुथ. इसकी बैटरी 1450 एमएएच की है जो 5 घंटे का टॉकटाइम देता है. इसकी कीमत कंपनी के वेबसाइट पर 4,700 रुपये बताई जा रही है.

माइक्रोमैक्स बोल्ट A46
यह हैंडसेट भी डुअल सिम सुविधा से युक्त है. इसका स्क्रीन 4 इंच टीएफटी का है और इसका रिजॉल्यूशन 800X400 पिक्सल है. यह 1.2 चिपसेट से चलता है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2.2 जेबीओएस है. इसका रैम 256 है और इसका इंटरनल स्टोरेज 129 एमबी है. इसमें 32 जीबी का एक्सटर्नल कार्ड लगाने की सुविधा है.

Advertisement

इसमें 2जी के अलावा वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ है. इसमें भी एक ही कैमरा है जो पीछे है और वह 2एमपी का है. इसके पीछे के हिस्से में एलईडी फ्लैश है. इसकी बैटरी 1500एमएएच की है जिसका टॉकटाइम 4 घंटे का है. माइक्रोमैक्स बोल्ट ए46 की कीमत 4,490 रुपये है.

Advertisement
Advertisement