scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का नया टच स्क्रीन फोन Bolt A61, पांच हजार से कम कीमत और कई खूबियां

मोबाइल फोन बनाने वाली नामी हिंदुस्तानी कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया टच स्क्रीन फोन Bolt A61 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत है सिर्फ 4,999 रुपये.

Advertisement
X
ऐसा नजर आता है Micromax Bolt A61
ऐसा नजर आता है Micromax Bolt A61

मोबाइल फोन बनाने वाली नामी हिंदुस्तानी कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया टच स्क्रीन फोन Bolt A61 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत है सिर्फ 4,999 रुपये. फिलहाल यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और कुछ ही दिनों में यह स्टोर्स पर भी आ जाएगा. यह फोन मैटेलिक बॉडी का है और इसमें थ्री जी कनेक्टिविटी और दोनों तरफ कैमरे के फीचर्स खास हैं.

Advertisement

क्या हैं Micromax Bolt A61 की खूबियां
डिस्प्ले स्क्रीन 4 इंच की
2 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा
0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
1 GHz का प्रोसेसर
256 MB की रैम (RAM)
3G सर्विस के लिए कनेक्टिविटी
512 MB की इंटरनल मेमोरी
माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है मेमोरी
1500mAh क्षमता की बैटरी.
3.55 घंटों का टॉक टाइम इस बैटरी में
स्टैंड बाई टाइम 160 घंटे का

माइक्रोमैक्स ने एक बार फिर बजट फोन की कैटिगरी में शानदार प्रॉडक्ट दिया है. कंपनी का दावा है कि वह हैंडसेट बनाने वाली दुनिया की 12वीं सबसे बड़ी कंपनी है. माइक्रोमैक्स ने पिछले दिनों Canvas Juice A77 और Canvas HD A116i नाम के सेट भी लॉन्च किए थे.

Advertisement
Advertisement