देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने बाज़ार में अपना डुअल सिम और डुअल कोर प्रॉसेसर वाला स्मार्टफोन उतार दिया है. यह एंड्रॉयड 4.2 से चलता है और इसका रैम 1 जीबी का है. इस फोन का नाम है मैइक्रोमैक्स कैनवस एलांज़ा A93 और इसक कीमत है 9,400 रुपये. इस फोन में कई फीचर हैं.
इसका टच स्क्रीन 5 इंच का है और इसमें qHD रिजोल्यूशन है. इस हैंडसेट में दो कैमरे हैं. इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है जबकि रीयर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसमें एलईडी फ्लैश है. इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 4 जीबी है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की व्यवस्था है.
माइक्रोमैक्स के इस हैंडसेट में 1.3 डुअल कोर प्रॉसेसर है. इसमें 3जी की भी व्यवस्था है. इसके अलावा इसमें जीपीएस और ब्लूटूथ भी है. इसकी बैटरी 1950 एमएएच की है जो बढ़िया टॉक टाइम दे सकती है. यह फोन स्नैपडील पर लिस्टेड है.
एक और नया फोन
कंपनी ने एक और हैंडसेट माइक्रोमैक्स ईजी 111 भी चुपचाप उतार दिया है. यह स्टोर में आसानी से उपलब्ध है. यह क्वाड कोर प्रोसेसर वाला फोन है और इसका स्क्रीन 5.3 इंच का है.