scorecardresearch
 

12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आया माइक्रोमैक्स का 'कैनवस मैग्नस', कीमत 14,999 रुपये

माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन कैनवस मैग्नस हाल ही में एक ऑनलाइन रिटेलर पर लीक हो गया था. अब कंपनी की वेबसाइट से इसे आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं

Advertisement
X
कैनवस मैग्नस
कैनवस मैग्नस

माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन कैनवस मैग्नस हाल ही में एक ऑनलाइन रिटेलर पर लीक हो गया था. अब कंपनी की वेबसाइट से इसे आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन-बेस्ड माइक्रोमैक्स कैनवस मैग्नस में 5 इंच IPS डिसप्ले है जिसका रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और साथ ही 1 जीबी रैम भी है. कैनवस मैग्नस डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है और आप दो जीएसएम सिम एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैनवन मैग्नस में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा है और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी आप इस स्मार्टफोन से कर सकते हैं. वहीं फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन की बैटरी भी 2000mAh की है. वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एजीपीएस और 3जी भी मिलेगा आपको कैनवस मैग्नस में. स्मार्टफोन में 4जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है.

माइक्रोमैक्स के कैनवस सीरीज में कैनवस-2, कैनवस-2 प्लस, कैनवस लाइट, कैनवस म्यूजिक, कैनवस 3डी, कैनवस एचडी, कैनवस 4, कैनवस डूडल, कैनवस डूडल 2 और कैनवस टर्बो जैसे फोन पहले ही काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisement

अक्टूबर में ही माइक्रोमैक्स ने अपना पहला फुल एचडी डिसप्ले वाला स्मार्टफोन कैनवस टर्बो लॉन्च किया था. इसकी कीमत 19,990 रुपये थी.

माइक्रोमैक्स कैनवस मैग्नस की खासियतः
डिसप्लेः 5 इंच आईपीएस डिसप्ले 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन
ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन
प्रोसेसरः 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर (अनस्पेसीफाइड चिपसेट)
स्टोरेजः 1जीबी रैम, 4जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है
कैमराः एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
डुअल सिमः जीएसएम+जीएसएम
बैटरीः 2000mAh.

Advertisement
Advertisement