अब बार-बार मोबाइल फोन चार्ज करने का झंझट खत्म. देसी कंपनी माइक्रोमैक्स एक ऐसा स्मार्टफोन पेश करने वाला है जो आपको लगातार 13 घंटे तक बातें करने की सुविधा देगा.
यह स्मार्टफोन है माइक्रोमैक्स कैनवस पॉवर A96 और इसकी खासियत इसकी शक्तिशाली बैटरी है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड आधारित 1.3 गीगा हर्ट्जक्वाड कोर प्रॉसेसर वाला है. इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की है जो आपको लगातार 13 घंटे बातें करने की सुविधा देगी. जिन लोगों का प्रोफेशन ऐसा है कि उन्हें लगातार बातें करनी पड़ती है, उनके लिए यह एक आदर्श हैंडसेट है.
माइक्रोमैक्स A96 का स्क्रीन दरअसल 5 इंच का टचस्क्रीन है. लेकिन इसके रिजॉल्यूशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. यह फोन डुअल सिम की सुविधा वाला है और यह ऐंड्रॉयड 4.2 पर चलता है और इसका रैम 1 जीबी का है. इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसमें 5एमपी का कैमरा पीछे है और एक वीजीए कैमरा फ्रंट में है. इसमें 3जी के अलावा वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ की भी सुविधा है.
इस हैंडसेट की कीमत और रिलीज की तारीख के बारे में अभी कुछ तय नहीं है.