दुनिया की टॉप टेन मोबाइल बनाने वाली कंपनियों में से एक माइक्रोमैक्स ने 3जी वॉइस कॉलिंग वाला पी690 टैबलेट (Micromax Canvas Tab P690) लॉंच किया है.
यह टैबलेट सभी बड़े स्टोरों और ऑनलाइन ठिकानों पर 7 जून से मिलेगा. कंपनी का कहना है कि भारतीय बाजार में टैब की बड़ी डिमांड है और इसके मद्देनजर अच्छी टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से किफायती दाम पर यह टैब लॉन्च किया है. 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर वाले इस टैब की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.
टैब के फीचर्स:
डिस्प्ले: 8 इंच, 1280 x 800 पिक्सल्स के साथ
कीमत: 8,999
रैम: 1GB
इंटरनल मेमरी: 8GB, 32GB तक बढ़ाई जा सकती है
प्रोसेसर: 1.3 GHz इंटेल ऑटम क्वॉड-कोर प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रायड 4.4 किटकैट (इसे एंड्रायड लॉलीपॉप में अपग्रेड किया जा सकता है.)
कैमरा: 5MP रियर और 2MP फ्रंट फेसिंग
बैटरी: 4,000mAh (180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम)
डुअल सिम (WCDMA+GSM)
स्टोरेज: 8GB (इंटरनल), 64GB (एक्सटर्नल)
3G वॉइस कॉलिंग की सुविधा.
3G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, flash