देसी कंपनी माइक्रोमैक्स का नया हैंडसेट A200 कैनवस टर्बो मिनी अब उपलब्ध है और इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर यह 14,990 रुपये में उपलब्ध है.
यह स्मार्टफोन डुअल सिम की सुविधा से युक्त है और काफी हद तक कैनवस टर्बो ए250 से मिलता-जुलता है. यह 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर से युक्त है. इसका स्क्रीन छोटा है और 4.69 इंच का है.
यह टर्बो मिनी ऐंड्रॉयड फोन है और इसमें 4.2 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. इसका रैम 1 GB का है. इसके स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1280x720 है.
इसका रीयर कैमरा 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस है और उसमें एलईडी फ्लैश है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसमें लाइट सेंसर भी है. रीयर कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है.
इसमें 3जी का सपोर्ट है. इसके अलावा इसमें जीपीएस, ब्लूटुथ और वाई-फाई भी है. इसकी बैटरी 1800 ली-ऑन है जो 2जी नेटवर्क पर 6 घंटे का टॉक टाइम देती है.