लास वेगास में इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) का शानदार आगाज हो गया है. 7 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलने वाले इस शो में आधुनिक तकनीकी का जबरदस्त जमावड़ा है. पेश हैं टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए कुछ चुनिंदा चीजें जो इस शो में चार चांद लगा रही हैं.
माइक्रोमैक्स लाया कैनवस लैपटैब
- भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स पहली बार डुअल बूट टैबलेट लैपटैब लाया है.
- इसमें विंडोज 8 और एंड्रॉइड 4.2.2 दो ऑपरेटिंग सिस्टम हैं.
- आप रिबूट करके जो चाहे वो ऑपरेटिंग सिस्टम चुन सकते हैं.
- इसमें 1.46GHZ का इंटेल प्रोसेसर है
- इसमें 10.1 इंच की IPS स्क्रीन और 2 GB की रैम होगी.
- 7400 MAH बैटरी और 2 MP फ्रंट कैमरा होगा.
- 32GB इंटरनल मेमोरी इसमें होगी जिसे आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं.
- यह वायरलैस कीबोर्ड से भी लैस होगा.
- इसकी बिक्री फरवरी से शुरू होगी.
आ गया सैमसंग का मुड़ने वाला टीवी
- इस टीवी की स्क्रीन की खासियत ये है कि इसे मोड़ा जा सकता है.
- यह स्क्रीन 85 इंच यानी 216 सेंटीमीटर की है.
- इस एचडी टीवी को आप अपने रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट कर सकते हैं.
- यदि आप टीवी नहीं देख रहे हैं तो इसे आप दीवार से एकदम सटा भी सकते हैं.
साल के अंत तक लीजिए दो नए टैब भी
- सैमसंग जल्द ही दो नए टैबलेट्स लाने जा रहा है.
- पहले गैलेक्सी नोट प्रो में 12.2 इंच की स्क्रीन होगी.
- दूसरे टैब प्रो में 8.4, 10.1 और 12.2 की स्क्रीन होगी.
- 2014 अंत तक ये मार्केट में अपनी धूम मचाएंगे.