scorecardresearch
 

करीब 30 हजार रुपये में मिलेगा माइक्रोमैक्‍स लैपटैब

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स का दोहरे ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले टैबलेट लैपटैब की कीमत 500 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) से कम होगी और यह अगले महीने से घरेलू बाजार में उपलब्ध होगी.

Advertisement
X

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स का दोहरे ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले टैबलेट लैपटैब की कीमत 500 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) से कम होगी और यह अगले महीने से घरेलू बाजार में उपलब्ध होगी.

Advertisement

माइक्रोमैक्स का लैपटैब विंडोज-8 और एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन दोनों पर काम करेगा. इसे लॉस वेगास में अंतरराष्ट्रीय कंज्‍यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो 2014 में पेश किया गया.

माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया, ‘भारतीय बाजार के लिए लैपटैब की कीमत 500 डॉलर से कम होगी और 2014 के पहले छह महीने में घरेलू बाजार में इसकी करीब 1,00,000 इकाइयों की बिक्री होने की उम्मीद है.

माइक्रोमैक्‍स कैनवस लैपटैब की खूबियां
- इसमें विंडोज 8 और एंड्रॉयड 4.2.2 जेलीबीन दो ऑपरेटिंग सिस्टम हैं.
- आप रिबूट करके जो चाहे वो ऑपरेटिंग सिस्‍टम चुन सकते हैं.
- इसमें 1.‍46GHZ का इंटेल प्रोसेसर है
- इसमें 10.1 इंच की IPS स्‍क्रीन और 2 GB की रैम होगी.
- 7400 MAH बैटरी और 2 MP फ्रंट कैमरा होगा.
- 32GB इंटरनल मेमोरी इसमें होगी जिसे आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं.
- यह वायरलैस कीबोर्ड से भी लैस होगा.
- इसकी बिक्री फरवरी से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement