माइक्रोमैक्स ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर अपना नया स्मार्टफोन Canvas 4 लॉन्च कर दिया. यह वही फोन है जिसके विज्ञापन पिछले महीने भारत-पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान दिखाए जा रहे थे. 17,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 720x1280 रिजॉल्यूशन वाला पांच इंच का डिस्प्ले, 1.2Ghz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम है. इसमें 16GB का इंटरनल स्टोरेज है और 32GB की एक्सपेंडेबल मेमोरी है.
Canvas 4 का ऊपरी हिस्सा वाई-फाई, जीपीएस और ब्ल्यूटूथ, जबकि निचला हिस्स जीएसम नेटवर्क के लिए एंटीना की तरह काम करता है. इस फोन के पीछे का भाग प्लास्टिक का बना हुआ है. इसमें 13 मेगापिक्सल वाला बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बर्स्ट मोड में केवल एक क्लिक से कैमरा 15 सेकंड में 99 फोटो खींच सकता है.
माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन में 'ब्लो-टु-अनलॉक' फीचर रखा है, जिससे इसे एक फूंक मारकर अनलॉक किया जा सकता है. इस फोन में कॉर्निंग ग्लास लगा हुआ है. इस फोन के लिए एक स्पेशल ग्लास एल्यूमिनियम कवर भी है, लेकिन उसके लिए आपको 3,000 रुपये ज्यादा देने होंगे. यही नहीं ग्लव्स पहनकर भी इस फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Canvas 4 में वीडियो पिन्ड फीचर है, जिससे इस फोन पर वीडियो देखते हुए मेसेज या ईमेल किया जा सकता है. एक वीडियो देखते हुए दूसरे विडियो का प्रिव्यू देखा जा सकता है. वीडियो देखते हुए स्क्रीन पर स्वाइप करके वॉल्यूम घटाया-बढ़ाया जा सकता है. वीडियो देखते हुए अगर कोई मोबाइल को छोड़कर किसी और तरफ देखने लगेगा, तो वीडियो वहीं रुक जाएगा.
गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स ने अपने इस नए फोन Canvas 4 का ज्यादा प्रचार भी नहीं किया था, लेकिन इसके बावजूद एक हफ्ते से भी कम समय में 11,500 लोग इस फोन की बुकिंग करा चुके हैं.