scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवस ब्लेज़ HD

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया हाई डेफिनिशन फोन कैनवस ब्लेज़ चुपचाप लॉन्च कर दिया है. इसे ईजी 116 का नाम दिया गया है. यह स्मार्टफोन 12 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ एचडी
माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ एचडी

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया हाई डेफिनिशन फोन कैनवस ब्लेज़ चुपचाप लॉन्च कर दिया है. इसे ईजी 116 का नाम दिया गया है.

Advertisement

यह स्मार्टफोन 12 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है. इसकी एक खासियत यह भी है कि यह डुअल सिम फोन है जिसमें सीडीएमए और जीएसएम दोनों ही नेटवर्क की सुविधा है.

माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ एचडी ईजी 116, माइक्रोमैक्स ब्लेज़ एमटी 500 और माइक्रोमैक्स कैनवस डुएट-II ईजी 111 से अलग है. इस नए फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 4.1 है और इसमें 1 जीबी रैम है तथा इसमें 4 जीबी स्टोरेज है. इसमें से 1.3 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए उपलब्ध है और 1.17 जीबी ऐप्स के लिए. इसके अलावा इसमें 32 जीबी के एक्सटर्नल कार्ड के सपोर्ट की भी व्यवस्था है.

कैनवस ब्लेज़ एचडी का टचस्क्रीन 5 इंच का है जिसमें 1280×720 रिजोल्यूशन है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 2एमपी का है जो 720पी (एचडी) वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

Advertisement

इस फोन में ईवीडीओ, 2जी, ब्लूटूथ 3.0, जीपीएस और वाई-फाई हैं. इसकी बैटरी 2000 mah की है और 5 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है. लेकिन कंपनी ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन समझा जाता है कि यह किफायती ही होगा.

Advertisement
Advertisement