scorecardresearch
 

एचडी डिस्‍प्‍ले के साथ माइक्रोमैक्‍स ने पेश किया कैनवस डूडल-2

स्‍मार्टफोन बाजार में भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने अपने कैनवस सीरीज का एक और बड़ा फोन उतारा है. कैनवस डूडल-2 की 5.7 इंच की एचडी आईपीएस डिस्‍प्‍ले, 1.2 गीजाहर्त्‍ज क्‍वॉडकोर प्रोसेसर, 12 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस कैमरा इसकी कुछ खास खूबियों में से हैं.

Advertisement
X
कैनवस डूडल-2
कैनवस डूडल-2

स्‍मार्टफोन बाजार में भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने अपने कैनवस सीरीज का एक और बड़ा फोन उतारा है. कैनवस डूडल-2 की 5.7 इंच की एचडी आईपीएस डिस्‍प्‍ले, 1.2 गीजाहर्त्‍ज क्‍वॉडकोर प्रोसेसर, 12 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस कैमरा इसकी कुछ खास खूबियों में से हैं.

Advertisement

फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. एंड्रॉयड 4.2 जैली बीन पर आधारित इस फोन को फोटा (Firmware Over-the-Air) में अपग्रेड किया जा सकता है. फोन में 2600 एमएएच की बैटरी लगी है जो आपको 8 घंटे तक का टॉकटाइम देगी. यह डुअल सिम जीएसएम फोन है और 3जी सपोर्ट करता है. कनेक्टिवि‍टी के लिहाज से एज, जीपीआरएस, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0, यूएसवी 2.0 से लैस इस फोन में पहले से ही M! डूडल, M! लाइव, M! सिक्‍योरिटी, M! जोन, हाई, स्‍पूल, फोनक्‍ले, फेसबुक और किग्‍सॉफ्ट ऑफिस इंस्‍टॉल हैं.

फोटोग्राफी का शौक होगा पूरा
अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ इसका 12 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस रीयर कैमरा आपके अंदर के फोटोग्राफर को हमेशा जिंदा रखेगा. यही नहीं 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा आपको वीडियो चैट या वीडियो कॉलिंग का शानदार अनुभव देगा.

Advertisement

ए 111 कैनवस डूडल-1 की तरह ही डूडल-2 में भी स्‍टाइलस दिया गया है. इस फोन में स्‍मार्ट पॉज, स्किच और ब्लो व शेक अनलॉक जैसे फीचर भी हैं. ब्‍लो और शेक अनलॉक जैसे फीचर हाल ही में कंपनी के कैनवस 4 में भी दिखायी दिए है.
 इन फीचर की मदद से फोन की स्‍क्रीन पर फूंक मारने और फोन को शेक करने से अनलॉक किया जा सकता है.

वो खूबियां जो आप अपने फोन में हमेशा चाहते हैं
इस फोन में स्‍मार्ट पॉज जैसा फीचर भी दिया गया है, जो अभी तक काफी महंगे फोनों में भी मिलता था. इस फीचर का मतलब यह है कि अगर आप फोन की स्‍क्रीन की तरफ नहीं देख रहे हैं तो जिस वीडियो को आप देख रहे थे वो अपने आप रुक जाएगा.

इस फोन में स्किच फीचर को भी जोड़ा गया है, जिसकी मदद से आप अपने आइडियाज को अपने दोस्‍तों और ऑफिस के साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसमें आप किसी डॉक्‍यूमेंट, फोटो या पीडीएफ आदि में ऐरो, स्‍टॉम्‍प या शेप आदि चस्‍पा कर सकते हैं और इससे आपके दोस्‍त या ऑफिस के साथी आपके आइडिया को आसानी से समझ जाएंगे.

खूबियां ही नहीं कमी भी है
फोन की बड़ी कमियों में से एक यह है कि इसकी मेमोरी बढ़ाने का ऑप्‍शन नहीं है, लेकिन 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी अपने-आप में अच्‍छा-खासा स्‍पेस है. फोन की सिर्फ 1 जीबी की रैम भी कुछ निराश करती है. हैवी गेम खेलने पर 1 जीबी की रैम निश्‍चित रूप से आपको भी कम महसूस होगी.

Advertisement

इन सब खूबियों और खामियों के साथ फोन की कीमत 19990 रुपये रखी गई है और यह सोमवार 26 अगस्‍त 2013 से बाजार में उपलब्‍ध है.

Advertisement
Advertisement