scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 6.9 इंच स्क्रीन वाला फैबलेट Canvas Fantabulet

माइक्रमैक्स ने 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला फैबलेट 7,499 रुपये में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है.

Advertisement
X
Canvas Fantabulet
Canvas Fantabulet

Advertisement

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने 6.9 इंच की स्क्रीन वाला फैबलेट Fantabulet लॉन्च किया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा फैबलेट है. 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर वाले इस फैबलेट की कीमत 7,499 रुपये है.

इस टैब में 1GB रैम और ड्यूल बॉक्स इंटिग्रेटेड स्पीकर डीटीएस साउंड टेक्नॉलोजी के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

हैरानी की बात यह है कि माइक्रोमैक्स ने यह भी दावा किया है कि यह यूजर के हाथ में आराम से फिट हो जाएगा और इसे एक हाथ से चलाया जा सकेगा. इस बड़े फोन में फोटोग्राफी के लिए ऑटोफोकस वाला 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले Fantabulet में 3,000mAh की बैट्री लगी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, और 3G दिए गए हैं. इसके साथ कई ब्लॉटवेयर भी दिए गए हैं जिनमें किंडल, सावन, गाना डॉट कॉम, और एरोस नाउ जैसे एप भी शामिल हैं. इस फैबलेट को क्रोम गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3GHz क्वाडकोर
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 6.9 इंच एचडी आईपीएस
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 3,000mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप

Advertisement
Advertisement