scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Lapbook L1160, मिलेगा Windows 10 ओएस

10,499 रुपये में Windows 10 ओएस पर चलने वाला लैपटॉप लॉन्च हुआ है. माइक्रोमैक्स ने इसे 2GB रैम के साथ पेश किया है.

Advertisement
X
Micromax Lapbook L1160
Micromax Lapbook L1160

Advertisement

माइक्रोमैक्स ने 10,499 रुपये में एक Windows 10 ओएस वाला लैपटॉप Lapbook L1160 लॉन्च किया है. इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

11.6 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में 1.3GHz का क्वाडकोर इंटेल एटम प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इस लैपटॉप की डिस्प्ले का रिजोलुशन 1366X768 पिक्सल का है और इसकी बैट्री 4,100 mAh की है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके 10 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट वीजीए कैमरा भी दिया गाया है.

इस लैपटॉप में आप एक्सटर्नल हार्ड डिस्क यूज कर सकते हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी 2.0 पोर्ट, इथरनेट पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है. यह सिर्फ ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement