देसी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 6 इंच स्क्रीन वाले इस फैबलेट का नाम है Micromax Canvas XL A119. इसका एक खास फीचर है डुअल सिम. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसका एक जबरदस्त फीचर है. इस फैबलेट की कीमत है 13,990 रुपये. हालांकि अभी कंपनी की वेबसाइट पर यह आइटम नमूदार नहीं हुआ है, मगर कई ई कॉमर्स साइट्स पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है.
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सएल ए119 के खास फीचर्स
- 6 इंच की स्क्रीन, टीएफटी स्क्रीन, 960×540 पिक्सल रेजोल्य़ूशन
- 1.3 GHz का क्वैड कोर प्रोसेसर
- एंड्रायड का 4.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1 GB की रैम
- 4 GB की इंटरनल स्टोरेज
- माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 32 GB तक की स्टोरेज
- 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ
- 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- 3G, वाई फाई, जीपीएस और ब्लू टूथ A2DP सपोर्ट
- 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, एफएम रेडियो भी
- मोटाई 10.4 मिलीमीटर, वजन 180 ग्राम
- 2450 mAh क्षमता की बैटरी
- कंपनी का दावा ये बैटरी देगी 2G पर 9 घंटे का टॉकटाइम