scorecardresearch
 

आज कुछ बड़ा करने की तैयारी में है Micromax

स्मार्टफोन बाजार का देसी सुल्तान Micromax गुरुवार को कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. कंपनी ने नई दिल्ली में इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसके लिए तमाम मीडिया जगत को आमंत्रण भेजा गया है. खास बात यह है कि कंपनी क्या करने वाली है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
X
कंपनी की ओर से भेजा गया आमंत्रण
कंपनी की ओर से भेजा गया आमंत्रण

स्मार्टफोन बाजार का देसी सुल्तान Micromax गुरुवार को कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. कंपनी ने नई दिल्ली में इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसके लिए तमाम मीडिया जगत को आमंत्रण भेजा गया है. खास बात यह है कि कंपनी क्या करने वाली है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

आमंत्रण पत्र पर एक तस्वीर है, जिसमें एक कैदी को दिखाया गया है और लिखा हुआ है, 'रहस्यमई कैदी बंद पाया गया'. जबकि तस्वीर के ऊपर #JailBreak लिखा गया है. हालांकि, कंपनी की ओर से कोई जानकारी छनकर नहीं आ रही है, लेकिन बाजार की ओर से कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने नए फ्लैगशि‍प Canvas 5 को लॉन्च करने की तैयारी में है.

क्या कुछ होगा फोन में
गौरतलब है कि इससे पहले भी Canvas 5 को लेकर बाजार में चर्चा आम रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी के इस नए फोन में 1080p का डिस्प्ले होगा और यह नए MediaTek Helio X10 (MT6795) चिपसेट से लैस होगा. फोन में बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के लिए 2GB का RAM लगा होगा, जबकि इसमें 16MP का रीयर कैमरा लगा होगा. समझा जा रहा है कि फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा होगा और इसकी पूरी बॉडी एल्युमिनियम की होगी.

Advertisement
Advertisement