scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में टैबलेट पर लगाया बड़ा दांव

सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट देश में स्मार्ट उपकरणों में विंडोज 8.1 प्लेटफार्म का उपयोग बढ़ाने के लिए टैबलेट पर बड़ा दांव लगा रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट देश में स्मार्ट उपकरणों में विंडोज 8.1 प्लेटफार्म का उपयोग बढ़ाने के लिए टैबलेट पर बड़ा दांव लगा रही है.

Advertisement

अमेरिकी कंपनी को उम्मीद है कि विंडोज वाले टैबलेट का प्रदर्शन विशेष तौर पर शैक्षणिक संस्थानों और लघु एवं मध्यम उपक्रम जैसे खंडों में बेहतर रहेगा. उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल नोकिया के उपकरण और सेवा कारोबार का अधिग्रहण किया था.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के निदेशक विनीत दुर्रानी ने कहा ‘इससे पहले बहुत कम कीमत के उपकरण पेश किए गए लेकिन इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. अब जो उपकरण आ रहे हैं उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा और हमें भरोसा है कि विंडोज प्लेटफार्म का प्रदर्शन अच्छा रहा.’

उन्होंने कहा कि विभिन्न उपकरण निर्माताओं ने अलग-अलग कीमत पर विंडोज वाले टैबलेट पेश किए हैं इसलिए उपभोक्ताओं के पास और अधिक विकल्प होंगे.

Advertisement
Advertisement