सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट हर साल की तरह इस साल भी अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस Build का आयोजन करने जा रही है. यह तीन दिन का इवेंट है जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है. इस दौरान कंपनी Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के फ्यूचर प्लान के बारे में बताएगी. इसके अलावा कॉर्टाना, बॉट्स और ऑफिस के फ्यूचर प्लान के बारे में भी कंपनी ऐलान करेगी.
दरअसल यह कॉन्फ्रेंस डेवेलपर्स बेस्ड है जिसमें दुनिया भर के डेवेलपर्स शिरकत करते हैं. इस दौरान कंपनी का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, होलो लेंस और सर्फेस पर भी रहने की उम्मीद है.
Microsoft Build 2017 से ये है उम्मीद
Windows 10 का नया अवतार
इसमें कोई शक नहीं है कि Windows ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया के सबसे ज्यदा यूज किए जाने वाले ओएस में से एक हैं. इस इवेंट के दौरान कंपनी Windows 10 के नए अपडेट के बारे में भी बता सकती है जिसे रेडस्टोन कोडनेम के तहत डेवेलप किया जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नया अपडेट Windows 10 लॉन्च के बाद सबसे ज्यादा बदलाव वाला होगा. इसमें विजुइल बदलाव के साथ कई दूसरे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपडेट में ऑग्मेंटेड रियलिटी का भी सपोर्ट दिया जा सकता है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कोर्टाना
माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल ऐसिस्टेंट कोर्टाना में नए फीचर्स जुड़ने का भी ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान थर्ड पार्टी कोर्टाना गियर पेश कर सकती है. नए विंडोज अपडेट में कोर्टाना सपोर्ट को और बेहतर किया जाएगा. इस बार कंपनी कोर्टाना का विस्तार स्पीकर में भी किया जा सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर भी कंपनी बड़े ऐलान कर सकती है. कंपनी ऑफिस के फुल वर्जन को डेस्कटॉप ऐप पर भी ला रही है.
माइक्रोसॉफ्ट एज वेब ऐप्स
उम्मीद है इस इवेंट में कंपनी अपने ब्राउजर Edge का फ्यूचर तय करेगी. इसका नया वर्जन भी पेश किया जा सकता है.
मिक्स्ड रियलिटी
माइक्रोसॉफ्ट के कंप्यूटर पार्टनर्स इस साल Windows 10 के साथ यूज होने वाला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट शिप करने की तैयारी में है. हाल ही में ऐसर ने डेमो भी दिया था और उम्मीद है इस इवेंट में इसका विस्तार किया जा सकता है.