scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के CEO सत्या नडेला आज मुंबई में, 'फ्यूचर डिकोडेड' इवेंट में लेंगे हिस्सा

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के CEO कंपनी के ही एक बिजनेस कॉन्फ्रेंस के लिए आज मुंबई में होंगे. इस आयोजन में टेक्नोलॉजी के नए आयामों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
X
सत्या नडेला
सत्या नडेला

Advertisement

भारतीय मूल के सत्या नडेला जो कि टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के CEO हैं, आज मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट के फ्लैगशिप टेक्नोलॉजी और बिजनेस कॉन्फ्रेंस 'फ्यूचर डिकोडेड' में हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

ये कॉन्फ्रेंस 21 और 22 फरवरी तक दो दिन चलेगा. इसमें 1500 बिजनेस और सरकारी अथॉरिटिस मौजूद होंगे और इस विषय पर चर्चा की जाएगी कि कैसे टेक्नोलॉजी लोगों और संस्थाओं को सशक्त कर सकती है.

4G छोड़िए ये रहा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन!

इस कॉन्फ्रेंस को आंध्रप्रदेश के मुख्य मंत्री चंद्राबाबु नायडु को संबोधित करेंगे. इस दौरान अन्य बिजनेस और टेक्नोलॉजी दिग्गज मसलन Mi5 के फॉर्मर डायरेक्टर जनरल, लॉर्ड जोनाथन इवान्स, टाटा मोटर्स के सीईओ गुंटर बुसचेक, हैवेल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल राय गुप्ता और सत्या नडेला मौजूद होंगे.

सैमसंग इस महीने ला सकता है रुमाल की तरह मुड़ने वाला स्मार्टफोन

Advertisement

इस इवेंट के दौरान मैनुफैक्चरिंग, BFSI, हेल्थकेयर, मीडिया और इंटरटेनमेंट, रिटेल, ई-कॉमर्स, प्रोफेशनल सर्विसेस के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसी सर्विसेज को ध्यान में रखकर इंटरेक्टिव सेशन भी होगा.

Advertisement
Advertisement