माइक्रोसॉफ्ट ने ये ऐलान किया है कि विंडोज 10 उसका आखिरी ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपटेड करता रहेगा. लेकिन अब ऑपरेटिंग सिस्टम पहले की तरह नाम नहीं दिए जाएंगे.
माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी जेरी निक्सन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी विंडोज 10 प्लेटफॉर्म पर लगातार अपडेट पुश करती रहेगी. कंपनी ने बताया कि यूजर को दो तरह के अपडेट का ऑप्शन मिलेगा जिसे फास्ट अपडेट और बंडल्ड अपडेट नाम दिया गया है. फास्ट अपडेट के जरिए यूजर तेजी से अपडेट कर सकेंगे वहीं बंडल्ड अपडेट के जरिए धीमी स्पीड और लंबे समय में अपडेट किया जा सकेगा. ऐप को को इस तरह तैयार किया गया है कि वो अपने आप हर महीने अपडेट होता रहेगा.
पीसी के लिए विंडोज 10 अपडेट इस साल तीसरी तीमाही में आने के आसार हैं वहीं मोबाइल के लिए अपडेट इसके बाद ही आएगा. इस वर्जन को विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.