scorecardresearch
 

Apple-Google के असिस्टेंट को मात देने को कॉर्टाना और एलेक्सा में साझेदारी

ऐपल के सिरी और गूगल असिस्टेंट से मुकाबला करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने पहली बार अपने दो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित असिस्टेंट्स- कॉर्टाना और एलेक्सा में साझेदारी की है. दोनों टेक्नोलॉजी दिग्गजों ने 'बिल्ड 2018' डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में दो इंटेलीजेंट असिस्टेंट्स के बीच पहला ऐसा इंटीग्रेशन किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऐपल के सिरी और गूगल असिस्टेंट से मुकाबला करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने पहली बार अपने दो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित असिस्टेंट्स- कॉर्टाना और एलेक्सा में साझेदारी की है. दोनों टेक्नोलॉजी दिग्गजों ने 'बिल्ड 2018' डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में दो इंटेलीजेंट असिस्टेंट्स के बीच पहला ऐसा इंटीग्रेशन किया है.

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टाना के जनरल मैनेजर मेगन सौंडर्स और अमेजन एलेक्सा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टॉम टेलर ने यहां दिखाया कि निकट भविष्य में किस प्रकार से एलेक्सा और कॉर्टाना मिलकर काम करेंगे.  

सौंडर्स ने कहा, 'आप सभी डेवलपर्स यहां कौशल निर्माण के लिए एकत्रित हुए हैं. कॉर्टाना और एलेक्सा मिलकर ज्यादा लोगों को ज्यादा डिवाइसों तक पहुंच मुहैया कराएंगी और हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं कि आप क्या बना रहे हैं.'

एलेक्सा जहां निजी जरूरतों को पूरा करती है, वहीं, कॉर्टाना व्यापारिक जरूरतों में मददगार है. दोनों को एक साथ चलाने के लिए ये कमांड देना होगा- एलेक्सा, ओपन कॉर्टाना. कॉर्टाना आपको ईमेल भेजने या ऑफिस के काम को पूरा करने में मदद करेगी, वहीं, कॉर्टाना के साथ एलेक्सा आपकी रोजाना की निजी कामों को पूरा करने में मदद करेगी.

Advertisement

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement