scorecardresearch
 

Microsoft ला सकता है मुड़ने वाला डुअल स्क्रीन नोटबुक, पेटेंट दाखिल

Microsoft ने भले ही अपने विंडोज मोबाइल डिवाइस पर काम करना बंद कर दिया हो, लेकिन कंपनी एक डुअल स्क्रीन वाले डिवाइस पर काम कर रही है. ये डिवाइस डुअल डिस्प्ले वाला होगा. इस डुअल स्क्रीन वाले डिवाइस को Surface फैमिली में रखा जाएगा. ये जानकारी कंपनी द्वारा डिवाइस का पेटेंट फाइल किए जाने पर मिली है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Microsoft ने भले ही अपने विंडोज मोबाइल डिवाइस पर काम करना बंद कर दिया हो, लेकिन कंपनी एक डुअल स्क्रीन वाले डिवाइस पर काम कर रही है. ये डिवाइस डुअल डिस्प्ले वाला होगा. इस डुअल स्क्रीन वाले डिवाइस को Surface फैमिली में रखा जाएगा. ये जानकारी कंपनी द्वारा डिवाइस का पेटेंट फाइल किए जाने पर मिली है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने मुड़नेवाले डुअल-स्क्रीन नोटबुक का पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जो कि कंपनी के 'कूरियर' कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. 'कूरियर' एक बुकलेट पीसी जिसकी जानकारी 2008 में दी गई थी, लेकिन 2010 में इसे रद्द कर दिया गया था. एमएसपॉवरयूजर डॉट कॉम की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, 'ऐसा लगता है कि कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से विकसित कर लिया है. यह सरफेट टेबलेट लेनोवो के योगा टेबलेट की तरह की होगा, लेकिन यह उससे पतला होगा, जिससे विभिन्न तरीकों से मोड़ा जा सकेगा.'

Advertisement

यह पेटेंट आवेदन अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (यूएसपीटीओ) में दाखिल किया गया, जिसमें मुड़नेवाले टैबलेट की प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई है. हालांकि इसके सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.

इसके डिजायन से पता चलता है कि इस नोटबुक में एज-टू-एज डिस्प्ले होगा, जिसमें दो स्क्रीन को आपस में इस तरह से मिलाया जाएगा कि उनके बीच कोई खाली जगह नहीं हो और वे मिलकर एक स्क्रीन की तरह नजर आएं. हालांकि जब जरूरत हो उन्हें मोड़कर अलग-अलग किया जा सके.

Advertisement
Advertisement