scorecardresearch
 

90 हजार में आ रहा है माइक्रोसॉफ्ट का नया टैबलेट, जानें क्या है इसमें खास

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार सर्फेस टैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने नए Surface Pro 4 टैब को देश में 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है.

Advertisement
X
Surface Pro
Surface Pro

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपना नया टैबलेट Surface Pro लॉन्च किया है. देश में अपनी तरह का कंपनी की ओर से यह पहला सर्फेस टैबलेट है. इसकी कीमत 89,990 रुपये से शुरू होगी और इसके हाई एंड मॉडल की कीमत 1,44,990 रुपये है. यह कंपनी का सबसे नया और हाई एंड टैबलेट है जिसे एप्पल के नए iPad Pro से सीधी टक्कर मिलेगी.

Surface Pro के बेस मॉडल में Intel Core M3 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows10 के फुल वर्जन पर चलने वाले इस टैबलेट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं स्पेसिफिकेशन के लिहाज से यह लैपटॉप से कम नहीं हैं. इसकी स्क्रीन 12.3 इंच की है और इसका रिजॉल्यूशन 2736X1825p है.

इसे ई-कॉमर्स वेबासइट अमेजन से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा यह देश भर में कंपनी के एक्सक्लूसिव डीलर्स के पास भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ कंपनी डोर स्टेप डेमो ऑप्शन भी दे रही है. माइक्रोसाॅफ्ट के इस टैबलेट के प्री ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी शिपिंग 14 जनवरी से शुरू होगी.

Advertisement

इस टैब का दूसरा वैरिएंट आप ज्यादा रैम, स्टोरेज और Core i5 और i7 प्रोसेसर के साथ खरीद सकते हैं पर इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी देने होंगे. कंपनी इस टैब के लिए स्टाइल्स और कीबोर्ड अलग से बेचेगी.

इस टैब को 2012 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, पर भारत में एंड्रॉयड और एप्पल के टैबलेट से ज्यादा कीमत के होने की वजह से इसे यहां लॉन्च नहीं किया गया. हालांकि विंडोज बेस्ड टैबलेट भारत में बेचे जा रहे हैं.

एप्पल ने पहले से ही 67,900 रुपये शुरुआती कीमत वाले iPad Pro को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस वजह से माइक्रोसॉफ्ट ने भी भारत में अपने हाई एंड टैबलेट को पहली बार लॉन्च करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement