माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में सरफेस लैपटॉप लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Surface Book 2 को पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका में लॉन्च किया गया था. ये दोनों लैपटॉप – Surface और Surface Book 2 ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगे. कीमतों की बात करें तो Surface लैपटॉप की शुरुआती कीमत 86,999 रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 2,33,999 रुपये है. Surface Book 2 की शुरुआती कीमत 1,37,999 ररुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,95,999 रुपये है.
Surface Book 2
इस लैपटॉप में 8th जेनेरेशन Intel Core i7 दिया गया है और स्क्रीन टच एनेबल्ड है. स्क्रीन साइज 13.5 और 15 इंच की है और इसमें 16GB तक रैम लगाया जा सकता है. इंटरनल स्टोरेज के लिए इसमें 1TB मोमरी है. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 17 घंटों की बैकअप देगी.ये लैपटॉप 7 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगा. इनमें से चार वेरिएंट 13.5 इंच के होंगे जबकि तीन वेरिएंट की डिस्प्ले साइज 15 इंच की होगी.
Surface
इस लैपटॉप में Windows 10 दिया गया है, लेकिन असकी लोडिंग टाइम दूसरे विंडोज बेस्ड लैपटॉप से कम होगी. इसके अलावा इसमें Windows 10 S भी मिलेगा जिसमें सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वेरिफाइड ऐप ही काम करते हैं.Surface के बेसिक वेरिएंट में Intel Core i5 दिया गया है और 8GB रैम है. इंटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 128GB की एसएसडी दी गई है. इसकी कीमत 86,999 रुपये है. यह लैपटॉप भारत में पांच वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. यह लैपटॉप Surface Book 2 के मुकाबले पतला और हल्का है.
इसके दूसरे वेरिएंट में Intel Core i7 दिया गया है और इसके साथ 16GB रैम और 1TB एसएसडी मिलती है. इस लैपटॉप में 13.5 इंच की पिक्सल सेंस डिस्प्ले है और डिस्प्ले 10 प्वॉइंट मल्टि टच सपोर्ट करता है. इसके साथ सर्फेस पेन भी है और कीबोर्ड को प्रीमियम Alcantra कोटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 3.0 पोर्ट सहित हेडसेट जैक, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, सरफेस कनेक्ट पोर्ट और सर्फेस डॉक दिए गए हैं.