दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज को फ्री कर दिया है. अब आपको विंडोज के लिए रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे. मोबाइल, टैबलेट आदि में विंडोज की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने नौ इंच से छोटे स्मार्टफोन और टैबलेट पर विंडोज मुफ्त देने की घोषणा कर दी है.
माइक्रोसॉफ्ट की पहल को उसके कारोबारी मॉडल में बड़े बदलाव की घोषणा के तौर पर लिया जा रहा है. इससे बाजार में उपलब्ध अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स को कड़ी चुनौती मिलेगी जिनमें एप्पल का आईओएस और गूगल का एंड्रॉयड भी शामिल है.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अब तक फोन और टैबलेट में अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पांच से 15 डॉलर तक वसूल रही थी. कंपनी निजी कंप्यूटर पर कंपनियों से ज्यादा प्रोसेसिंग चार्ज ले रही थी.
माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलपरों के एक सालाना सम्मेलन में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 का अपडेटेड वर्जन आठ अप्रैल को जारी करने की घोषणा की, ताकि यूजर्स को और बेहतर ब्राउजिंग सुविधा मिल सके. इसका स्मार्टफोन वर्जन भी पेश किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में कंपनी के मुख्य कार्यकारी सत्य नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सभी प्रकार के विंडोज को अपडेट करेगी, ताकि अपने प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला किया जा सके.
उन्होंने कहा ‘हम चनौती देने के लिए अपडेट करेंगे. हम ऐसा हार्डवेयर के हर आयाम में बदलाव, विंडोज सीरीज के सॉफ्टवेयर अनुभव में नयापन लाकर करेंगे और हम इसे इस तरह करेंगे कि आप देखेंगे कि प्रगति बहुत तेजी से हो रही है.’ उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और विंडोज से पहले अपने टूल्स के लिए जानी जाती थी.