माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम, Windows 10 का नया और सबसे बड़ा अपडेट
जारी किया गया है. इस अपडेट में परफॉर्मेंस अपग्रेड, बेहतरीन 'Cortana' और
माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर ऐज का लेटेस्ट वर्जन भी मिलेगा.
भारतीय एक्सेंट में यूज कर सकेंगे 'Cortana'
इस अपडेट के साथ ही भारतीय यूजर्स अब भारतीय वॉयस में माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एसिस्टेंट 'Cortana' को यूज कर सकते हैं. इस अपडेट में बिजनेस और IT से जुड़े लोगों के लिए खास विंडोज स्टोर फॉर बिजनेस और मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट दिया गया है.
यह नया मेजर अपडेट सभी योग्य
Windows 10 यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. पर अगर आपने विंडोज का ऑटोमैटिक अपडेट बंद कर रखा है तो इसे मैनुअली डाउनलोड करना होगा.
ऐसे करें इस अपडेट को डाउनलोडइसे मैनुअली डाउनलोड करने के लिए आपको सेटिंग्स में जा कर वहां Update & Secutrity को सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद Windows Update ऑप्शन में Advance Options में आपको नया अपडेट दिखेगा. हालांकि दुनिया भर के सभी Windows 10 में अपडेट मिलने में कुछ हफ्ते लगेंगे.