scorecardresearch
 

कहां से मिला XP का बैकग्राउंड इमेज, माइक्रोसॉफ्ट ने किया खुलासा

नीला आकाश, उड़ते बादल और धरातल पर पसरी हरियाली से बनी एक तस्वीर. जिसे हर रोज करोड़ों आंखें निहारती रही. इस मनभावन तस्वीर के बारे में हर कोई जानना चाहता था जिसे व्हाइट हाउस और रशियन सरकार के वीडियो में देखा जा सकता है. तस्वीर का नाम है ब्लिस.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP की डिफॉल्ट बैकग्राउंड इमेज 'ब्लिस'
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP की डिफॉल्ट बैकग्राउंड इमेज 'ब्लिस'

नीला आकाश, उड़ते बादल और धरातल पर पसरी हरियाली से बनी एक तस्वीर. जिसे हर रोज करोड़ों आंखें निहारती रही. इस मनभावन तस्वीर के बारे में हर कोई जानना चाहता था जिसे व्हाइट हाउस और रशियन सरकार के वीडियो में देखा जा सकता है. तस्वीर का नाम है ब्लिस.

Advertisement

दरअसल ये पूरी कहानी विंडोज एक्सपी के डिफॉल्ट बैकग्राउंड इमेज की है. 13 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज एक्सपी को बंद करने का फैसला किया तो इस तस्वीर को भी नॉस्टैल्जिक तरीके से याद किया.


इससे पहले करोड़ों लोग सोचते थे कि हरी घास और खुले आसमान वाली ब्लिस की यह तस्वीर कहां और किसने ली है. अब इस राज से खुद माइक्रोसॉफ्ट ने ही पर्दा उठा दिया है. एक वीडियो में ब्लिस के फोटोग्राफर चार्ल्स ओ रीयर ने सबकुछ बताया है. नेशनल जिओग्राफिक के पूर्व फोटोग्रापर चार्ल्स ओ रीयर बताते है, ‘नापा वैली से होते हुए गर्लफ्रेंड से मिलने सैनफ्रांसिस्को जा रहा था. रास्ते में मुझे ये खूबसूरत लैंडस्केप दिखाई दिया, जहां पूरी घास उगी थी और नीले-सफेद बादल हवा में तैर रहे थे.’

ओ रीयर ने बताया कि तस्वीर देखने पर लगता है कि यह जगह बेहद शांत वातावरण में ली गई है. लेकिन यहां से होकर गुजरने वाली सड़क ड्राइविंग के लिए खतरनाक और व्यस्त है. ओ रीयर ने 1996 में अपने वीडियो कैमरा से यह तस्वीर उतारी थी. कई साल बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इस तस्वीर को विंडोज एक्सपी के लिए डिफॉल्ट बैकग्राउंड इमेज के तौर पर इस्तेमाल किया.

Advertisement
Advertisement